PAK vs ENG: पाक गेंदबाजों ने किया कमाल और इंग्लैंड को 211 रन पर ही समेट दिया
चैंपियंस ट्रॉफी में आज का मुकाबला कांटे की टक्कर का हो रहा है । फैंस से भरा मैदान बताता है कि क्रिकेट की दीवनगी कितनी है। चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के मैच को देखे जाने की बात ही निराली है । अगर आप भी क्रिकेट की दीवनगी रखते हैं मैच आनंद नहीं ले पा रहे हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि यह हम मैच के पल पल की जानकारी देने जा रहे हैं ।
चैंपियंस ट्रॉफी का आज पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है जो इंग्लैंड और पाकिस्तान टीम के बीच जारी है। यह मैच सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरु हुआ है। आज के मैच में पहले टॉस पाकिस्तान की टीम ने जीता जिसके बाद कप्तान सरफराज अहमद ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।
इसलिए मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने के लिए इंग्लैंड की टीम मैदान पर उतरी । इंग्लैंड की ओर से पहले बल्लेबाजी करने के लिए जॉनी बेयरस्टॉ और एलेक्स हेल्स मैदान पर आए थे। पर इंग्लैंड का जल्द ही पहला विकेट एलेक्स हेल्स के रुप में गिरा गया जिन्होंने महज 13 रन ही बनाए। पाकिस्तान को यह सफलता रुम्मान रईस ने दिलाई । इसके बाद इंग्लैंड का दूसरा विकेट जॉनी बेयरस्टा के रुप गिरा जिन्होंने 43 रन की पारी खेली, और इस पारी में इऩके चार चौके भी शामिल थे ।
इंग्लैंड का तीसरा विकेट जो रुट के रुप में गिरा इन्होंने 46 रन की पारी खेली। इंग्लैंड का चौथा विकेट कप्तान इयोन मोर्गन के रुप में गिरा। और इन्होंने इस मैच में 33 रन की पारी खेली, पाक को यह सफलता हसन अली ने दिलवाई। इंग्लैंड का पांचवा महत्वपूर्ण विकेट जोश बटलर के रुप में गिरा ।
जिन्होंने 4 रन बनाए और जुनैद खान की गेंद पर चलते बने । इंग्लैंड का छठवा विकेट मोईन अली के रुप में गिरा, इन्होंने 11 रन बनाए, इंग्लैंड का सातवा विकेट अदिल राशिद के रुप में गिरा, ये सात बनाकर रन आउट हुए। इंग्लैंड का आठवा विकेट बेन स्टोक्स के रुप में गिरा । इसके बाद नौवा विकेट लियम प्लंकेट के रुप मेें गिरा । इस तरह इंग्लैंड 211 रन पर 29.5 ओवर में ऑलआउट हो गई।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.
अभी LIKE करें – समाचार नामा
PAK vs ENG: पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा और 165 रन पर ही 6 विकेट चटकाए
PAK vs ENG : इंग्लैंड ने चौथा विकेट खोया , कप्तान इयोन मोर्गन भी पवेलियन पहुंचे
PAK vs ENG: जो रूट के रुप में इंग्लैंड को लगा तीसरा झटका, स्कोर 28 ओवर में 129 रन

