आज चैंपियंस ट्रॉफी का बड़ा ही अहम मुकाबला बांग्लादेश और भारत के बीच होने जा रहा है । यह मैच इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल हैं इसलिए जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा । और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा ।
चैंपियंस ट्रॉफी के पहली सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच चुकी है दूसरी टीम का फैसला आज होने जा रहा है । इस कांटे के मुकाबले में दोनों टीमें संतुलित नजर आ रही है । क्योंकि भारतीय टीम भी इन दिनों अच्छा प्रदर्शन कर रही है ओर बांग्लादेश की टीम भी कुछ कम नजर नहीं आ रही है।
यह इंग्लैंड के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा । मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद यह क्योंकि यहां दोनों टीमों के बीच खिताबी जंग होने जा रही है । देखना होगी, इस मुकाबले में कौन सी टीम किस पर भारी पढ़ेगी। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इसलिए मैदान पर पहले बांग्लादेश की पारी खेली जाएगी ।
दोनों टीमों में ये संभावित खिलाड़ी हो सकते हैं
टीम इंडिया–
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, उमेश यादव, युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश टीम —
मशरफे मोर्तजा(कप्तान), इमरूल कायेस, तमीम इकबाल, तस्किन अहमद, महमदुल्लाह, मेहदी हसन, मोसदेक हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान, रूबल हुसैन, सब्बीर रहमान, शफिउल इस्लाम, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार, सुंजामुल इस्लाम।
खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे.