ऐसे सिमटी पूरी पाक टीम, मैच इस तरह भारत के खाते में पहुंचा
चैंपियंस ट्रॉफी में आज हॉईवॉल्टेज मुकाबले का दिन है, आज के मैच में विराट कोहली की नेतृत्व वाली भारतीय टीम का मुकाबला सरफाज अहमद की नेतृत्व वाली पाकिस्तानी टीम के साथ होने जा रहा है। दोनों देशों के बीच ये बड़ा ही रोमांचक मैच होने जा रहा है। दोनों देशों की टीमों की निगाहें जीत पर रहने वाली है यहां जीत प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया , इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है । बारिश इस मैच में बाधा बनी थी है और इसी वजह से इस मैच के कुछ ओवर कम कर दिए गए। भारत ने 48 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 319 रन बनाए । पाकिस्तानी टीम 33.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई ।
मैच का पूरा हाल –
- पाकिस्तान की पूरी टीम आउट हो गई । इस मैच में भारत ने पाक को 124 रनों से हरा दिया ।
- सातवे विकेट के रुप में कप्तान सरफराज अहमद का विकेट भी गिर गया । इन्होंने 16 बॉल में 15 रन की पारी खेली ।
- पाक का छठवां विकेट इमाद वसीम के रुप में गिर गया । उनके बाद शादाब खान बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
- पाक का 5 विकेट मोहम्मद हफीज के रुप में गिर गया, इन्होंने 43 बॉल में 33 रन बनाए। ये रवींद्र जड़ेजा की बॉल पर भुवनेश्वर कुमार को कैच करवा बैठे।
- शोएब के बाद पाक कप्तान सरफराज अहमद क्रीज पर आ चुके हैं।
- पाक के चौथे विकेट के रुप में शोएब मलिक आउट हो गए , उन्हें रविंद्र जड़ेजा ने रन आउट किया । इन्होंने 9 बॉल में 15 रन बनाए । जिसमें 2 चौके और एक छक्का शामिल है।
- अजहर के आउट होने के बाद शोएब मलिक क्रीज पर आ चुके हैं।
- अजहर अली का विकेट भी गिर गया । रविंद्र जड़ेजा की गेंद पर ये हार्दिक पांड़्या को कैच करवा बैठे, इन्होंने 65 बॉल में 50 रन की पारी खेली।
- पाक के बल्लेबाज अजहर अली ने पूरा किया अपना अर्द्धशतक, इन्होंने 64 बॉल में 50 रन की पारी खेली है जिसमें 6 चौके लगाए हैं।
- बाबर के बाद पाक की तरफ से मोहम्मद हाफिज बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।
- पाकिस्तान के दूसरे विकेट के रुप में बाबर आजम भी आउट हो गए , ये उमेश यादव की गेंद पर रविंद्र जड़ेजा को कैच दे बैठे। इन्होंने 12 बॉल में 8 रन बनाए,जिसमें 1 चौका भी लगाया था।
- शहजाद के बाद पाकिस्तान के बाबर आजम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ चुके हैं।
- भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहली सफलता दिलाई है और अहमद शहजाद को lbw आउट कर दिया । शहजाद ने 22 बॉल में 12 रन बनाए, जिसमें उनका एक चौका भी शामिल है।
- बारिश के रुक जाने के बाद मैच फिर से शुरु हो गया है।
- बारिश की वजह से मैच रुक जाने तक पाकिस्तान का स्कोर 4.5 ओवर में 22 रन है, और क्रीज पर अजहर अली 17 बॉल में 12 रन और अहमद शहजाद 12 बॉल में 7 रन के साथ मौजूद हैं।
- बारिश बार बार मैच में खलल पैदा कर रही है एक बार फिर से बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया ।
- भारत की ओर से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला ।
- पाकिस्तान की ओर से ओपनर बल्लेबाज अजहर अली और अहमद शहजाद क्रीज पर आ चुके हैं।
- पाकिस्तान की पारी शुरु हुई।
- भारत ने कुल 48 ओवर में 319 रन बनाए हैं । अब पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत जीत के लिए 324 रन बनाने होंगे।
- भारत ने 48 ओवर में 319 रन बनाए और पाक को जीतने के लिए विशाल लक्ष्य दिया ।
- इसके बाद मैदान पर हार्दिक पांड़या आए हैं।
- भारत को युवराज सिंह के रुप में तीसरा झटका लगा, उन्होंने 32 बॉल में 53 रन की पारी खेली।
- विराट के साथ ही युवराज सिंह ने भी जल्द अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया ।
- विराट कोहली ने अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है।
- रोहित शर्मा के बाद युवराज सिंह मैदान पर पारी संभालने के लिए आ गए हैं।
- भारत को दूसरा झटका लगा , रोहित शर्मा को बाबर आजम ने रन आउट किया । रोहित शर्मा ने इस मैच में 119 गेंदों में 91 रन की बेहद शानदार पारी खेली, पर वे शतक लगाने से चूक गए। इस पारी में रोहित शर्मा ने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 91 रन की पारी खेली है।
- भारत का स्कोर 35 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 176 रन हो गया है, रोहित और कोहली मैदान पर टिके हुए हैं।
- मैदान में बारिश रुक चुकी है लेकिन इस मैच को अब 48-48 ओवर का कर दिया गया है। भारतीय टीम एक बड़े स्कोर की आस लेकर बैठी है।
- एक बार फिर से मैच में बारिश बाधा बन गई है और मैच को रोका दिया गया है, मैच रोके जाने पर भारत का स्कोर 33.1 ओवर में 1 विकेट पर 173 रन है । क्रीज पर रोहित शर्मा 108 गेंद में 77 रन और कप्तान विराट कोहली 27 गेंद में24 रन बनाकर टिके हुए हैं।
- धवन के आउट हो जाने के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आ चुके हैं।
- इस मैच में शिखर धवन शादाब खान की गेंद पर अजहर अली को कैच करवा बैठे और आउट हो गए ।धवन ने 65 बॉल में 68 रनों की पारी खेली जिसमें उनका 1 छक्का और 6 चौके शामिल रहे हैं।
- भारत का पहला विकेट 25 ओवर में गिरा गया, शिखर धवन आउट हो गए, अब उनकी जगह कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आ चुके हैं ।
- भारत का स्कोर 21 ओवर में 121 रन हो गया था, शिखर और रोहित के बीच एक मजबूत साझेदारी हुुई है और दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने अपने अर्द्धशतक भी पूरे कर लिए हैं।
- रोहित शर्मा ने अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया है।
- पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने वहाब रियाज को गेंद थमाई और उन्होंने मैच का 14 ओवर डाला।
- भारतीय टीम की अच्छी शुरुआत हुई है भारत का स्कोर 12 ओवर में 55 रन हो गया है।
- रोहित शर्मा ने 34 बॉल में अब तक 25 रन बना लिए हैं वहीं शिखर धवन ने 25 बॉल में 20 रन बना लिए हैं।
- भारत ने बिना किसी विकेट गवाए 9.5 ओवर में 46 रन का स्कोर बना लिया है।
- भारत का स्कोर 5 ओवर में 15 रन था, अभी मैच में पॉवर प्ले का दौर जारी है ।
- इमाद वसीम ने इस मैच का दूसरा ओवर ़डाला है जिसमें उन्होंने तीन रन दिए हैं। भारत का स्कोर 2 ओवर में तीन रन हैं ।
- मोहम्मद आमिर ने अपना पहला ही ओवर मैडन निकाला। भारत का स्कोर एक ओवर में शून्य रहा ।
- पाकिस्तान की तरफ से पहला ओवर मोम्मद आमिर डाला।
- भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज के रुप में रोहित शर्मा और शिखर धवन उतरे ।
- इस मैच में टॉस हुआ, पाकिस्तान के सरफाज अहमद ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
- दोनों टीमें स्टेडियम में पहुंच चुकी हैं, जल्द ही मैच शुरु होने वाला है ।
- भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मे खेला जा रहा है।
दोनों टीमों में ये संभावित खिलाड़ी हो सकते हैं
भारत –
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, केदार जाधव, एम एस धोनी, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन।
पाकिस्तान –
सरफराज (कप्तान), अहमद शहजाद, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखार जमान, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, वहाब रियाज।
ये भी पढ़े :
IND VS PAK: क्या आज का सुपरहिट मुकाबला भी है फिक्स, क्या भारत आज हार जाएगा
IND vs PAK: अगर आपको भी है बारिश की टेंशन, हो जाइए बेफिक्र
हाशिम अमला ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, कोहली को भी पीछे छोड़ा
चैंपियंस ट्रॉफी में ये नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया
विराट से छीन लिया गया “वीटो” पॉवर, अब नए कोच के चयन में नहीं चलेगी मर्जी
ये क्रिकेटर कचरे में से बोतल बीनकर पेट भरता था, आज दुनिया भर की दौलत इसके कदमों में है

