Samachar Nama
×

IND VS PAK: क्या आज का सुपरहिट मुकाबला भी है फिक्स, क्या भारत आज हार जाएगा

चैंपियन ट्रॉफी 2017 पर सट्टा बाजार ने गहरे तरीके से अपनी नजरे गढ़ा रखी हैं। इंग्लैंड के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला भारत-पाक मैच फिक्स हो चुका है। बहुत इंतजार के बाद भारत-पाक एक दूसरे से भिड़ने जा रहे हैं। ऐसे में सटोरियों की भों से लेकर दिमाग की नसें खड़ी हो गई हैं। सूत्रों
IND VS PAK: क्या आज का सुपरहिट मुकाबला भी है फिक्स, क्या भारत आज हार जाएगा

चैंपियन ट्रॉफी 2017 पर सट्टा बाजार ने गहरे तरीके से अपनी नजरे गढ़ा रखी हैं। इंग्लैंड के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला भारत-पाक मैच फिक्स हो चुका है। बहुत इंतजार के बाद भारत-पाक एक दूसरे से भिड़ने जा रहे हैं। ऐसे में सटोरियों की भों से लेकर दिमाग की नसें खड़ी हो गई हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस मैच में अरबों रुपए का सट्टा लगा है।

अब सवाल है कि क्या भारत-पाक के मैच में भारत हार जाएगा। क्योंकि सटोरियो ने एक गेम प्लान तैयार किया है। इस गेम प्लान को समझने की कोशिश की जाए तो पता चलता है कि क्रिकेट पर सट्टा लगाने वाले छोटे सटोरियों का पैसा सबसे ज्यादा भारत की जीत पर लगा है और गेम प्लान के मस्टर माइंड बड़े सटोरियों का मोटा पैसा इसके उलट भारत की हार पर लगा है। ऐसे में बड़े सट्टेबाज किसी भी कीमत पर कुछ भी करके भारत को जीतने नहीं देंगे। भारत के हारते ही मार्केट में घूम रहा भारत की जीत पर लगा सट्टे का ज्यादा से ज्यादा पैसा मास्टर माइंड बड़े सटोरियों की झोली में जा गिरेगा।

पत्रकारों से लेकर क्रिकेट विश्लेषक ये मान रहे हैं कि चैंपियन ट्रॉफी में भारत-पाक मैच में होने वाले मैच को फिक्स करने का गेम प्लान चैंपियन ट्रॉफी की घोषणा होते ही तैयार हो गया था।

ये भी पढ़े : 

IND VS PAK: क्या आज का सुपरहिट मुकाबला भी है फिक्स, क्या भारत आज हार जाएगा

IND vs PAK: अगर आपको भी है बारिश की टेंशन, हो जाइए बेफिक्र

हाशिम अमला ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, कोहली को भी पीछे छोड़ा

चैंपियंस ट्रॉफी में ये नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

विराट से छीन लिया गया “वीटो” पॉवर, अब नए कोच के चयन में नहीं चलेगी मर्जी

ये क्रिकेटर कचरे में से बोतल बीनकर पेट भरता था, आज दुनिया भर की दौलत इसके कदमों में है

Share this story