कैरेबियन प्रीमियर 2020 की प्वाइंट्स टेबल , जानिए कौन सी टीम है टॉप पर
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 के 8 वें सीजन का आगाज हो चुका है और लीग के शुरुआती मुकाबले खेले जा रहे हैं।टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 18 अगस्त को खेला गया था और अब तक रोमांचक भिड़ंत देखने मिली हैं ।जैसे – जैसे मुकाबले होते जा रहे हैं, वैसे लीग की प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव होना शुरु हो गया है।
जानिए किसने कहा चेन्नई सुपर किंग्स के पास हैं 11 कप्ताान
अब तक लीग के 4 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 4 टीमों के खाते खुल गए हैं। प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर गयाना अमेजन वॉरियर्स है जिसने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं, इसमें एक में उसे जीत और एक में हार मिली। गयाना के 2 अंक हैं। जमैका थलाईवाज ने एक मुकाबला खेला है और जिसमें उसे जीत मिली, उसके दो अंक हैं। ट्रिनबागो नाइटा राइडर्स भी एक जीत के साथ 2 अंक लिए हुए हैं।
CPL 2020: थलाईवाज ने दी जॉक्स को 5 विकेट से मात, ग्लेन फिलिप और आसिफ अली रहे हीरो
वहीं बारबाडोस को भी एक जीत के साथ 2 अंक मिले हैं । लीग में अब तक सेंट लुसिया जॉक्स ने जहां एक मुकाबला गंवाया है और उसका खाता नहीं खुला है। वहीं सेंट किट्स ने दो मुकाबले हारे हैं और उसके प्वाइंट्स टेबल में शून्य अंक हैं।बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 सिंतबर को होना है । टूर्नामेंट के तहत कुल 33 मुकाबले खेले जाने हैं ।
गावस्कर का भावुक बयान, दुनिया को अलविदा कहते समय धोनी का ये शॉट देखने की इच्छा यह सारे मैच ब्रायन लारा स्टेडियम और पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेले जाएँगे। प्वाइंट्स टेबल में आने वाले दिनों और भी परिवर्तन होगा और देखने वाली बात रहती है कि कौन सी टीम खिताब के करीब पहुंचती है।कैरेबियन प्रीमियर लीग पर इस वक्त दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें । कोरोना वायरस की वजह से लगे ब्रेक के बाद पहला टी 20 टूर्नामेंट सीपीएल के रूप में हो रहा है।