Samachar Nama
×

PAK के खिलाफ इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे पाएंगे कप्तान Rohit Sharma, बेंच पर ही बैठना होगा
 

Rohit0----1-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है।भारत अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से 2 सितंबर को भिड़ने वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला श्रीलंका शहर के पल्लेकल में खेला जाएगा।भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की जगह को लेकर सवाल होगा।कुलदीप यादव को भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए यह साबित करना होगा कि वह अक्षर पटेल से बेहतर गेंदबाज हैं।

 Asia Cup 2023, SL vs BAN Score Live बांग्लादेश ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi
 

Harbhajan Singh ने Kuldeep Yadav के लिए दिया ये बड़ा विवादित बयान, BCCI को नाराज करने के साथ Selectors को भी लिया आड़े हाथ

पाकिस्तान के खिलाफ मैच की प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा का खेलना तय है ।ऐसे में ये तय करना होगा कि रविंद्र जडेजा का स्पिन जोड़ीदार कौन होगा।अक्षर पटेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की काबिलियत के कारण कुलदीप यादव पर भारी पड़ते हैं।

SA vs AUS 1st T20I Highlights  मिशेल मार्श ने कप्तान बनते ही मचाया तहलका, ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 111 रनों से हराया
 

kuldeep--111

ऐसे में वह प्लेइंग इलेवन में चुने जाने के प्रबल दावेदार हैं ।कप्तान रोहित ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में चुनते हैं जो गेंद और बल्ले से योगदान देता है तो  इससे टीम को फायदा होगा।रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) और रवींद्र जडेजा इन टॉप 7 की जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की है।

rohit sharma india team asia cup  2022-1-1

नंबर 8 पर अक्षर पटेल खेलेंगा या कुलदीप यादव , इस बात का फैसला मैच के दिन ही लिया जाएगा।बता दें कि पाकिस्तान ने एशिया कप के पहले मैच में नेपाल को मात देकर अपनी जबरदस्त फॉर्म दिखाई।मुकाबले में बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शतक जड़े, अब माना जा रहा है कि  पाकिस्तान की टीम भारत के सामने भी कड़ी चुनौती पेश करेगी।महामुकाबले में भारत के ऊपर दमदार  टीम मैदान में उतारने का दबाव होगा।

IND VS WI ODI-0--111111111
 Asia Cup 2023, PAK vs NEP Highlights: पाकिस्तान की आंधी में उड़ा नेपाल, बाबर-इफ्तिखार ने खेली धमाकेदार पारी

Share this story

Tags