IND VS AFG के Live मैच में शुभमन गिल पर बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित शर्मा, वीडियो में देखें पूरा मामला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। हिटमैन बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा की लंबे वक्त के बाद टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी शानदार नहीं रही।अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी 20 मैच में रोहित शर्मा दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। मोहाली में खेले गए पहले टी 20 मैच में रोहित शर्मा को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटना पड़ा ।रोहित शर्मा को रन आउट कराने में शुभमन गिल की बड़ी गलती रही । यही वजह रही कि लाइव मैच में ही रन आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा गिल पर बुरी तरह भड़के नजर आए।रन आउट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित शर्मा का गुस्सा साफ तौर पर दिख रहा है।
IND VS AFG Live टीम इंडिया को लगा करारा झटका, चोटिल होकर बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

मुकाबले में भारतीय टीम अफगानिस्तान के दिए 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। क्रीज पर पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित के साथ शुभमन गिल उतरे थे। इस दौरान रोहित शर्मा पहली गेंद का सामना करने के लिए स्ट्राइक पर आए, लेकिन शुभमन गिल की गलती उन्हें महंगी पड़ गई।

रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर शुभमन गिल को रन के लिए कॉल किया। इसके बाद रोहित क्रीज से दौड़ पड़े, लेकिन गिल गेंद की तरफ देखते रहे और रन के लिए मना करने लगे।इस बीच रोहित दूसरे छोर तक पहुंच गए और गिल ने क्रीज ही नहीं छोड़ी।
IND Vs AFG Dream11 पहले टी 20 के लिए ड्रीम 11 में इन खिलाड़ियों को चुने, जानिए किसने बनाए कप्तान

रोहित को शुभमन गिल की गलती के चलते डक होकर लौटना पड़ा।सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में भी देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा रन आउट होकर वापिस लौटते हुए समय शुभमन गिल पर बेहद नाराज नजर आए।भारत को अफगानिस्तान के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुन्य पर ही पहला और बड़ा विकेट गंवाना पड़ गया है।हालांकि उनके बाद आक्रामक बल्लेबाज और तिलक वर्मा को गिल का साथदेने के लिए क्रीज पर उतारा गया।

Rohit gone for duck 😭#RohitSharma #Gill #IndvsAfg #INDvAFG pic.twitter.com/xpSGnreCm5
— Shubham Chand (@shubhamchand768) January 11, 2024

