Budget 2021 में छाई टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कुछ ऐसा
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज के तहत मात देकर इतिहास रचा था। भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत चर्चा में हैं। कई दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक टीम इंडिया की तारीफ कर चुके हैं। वैसे अब बजट 2021 में भी ऑस्ट्रेलिया में मिली भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत का जिक्र हुआ है।
IND vs ENG:भारत-इंग्लैंड के टेस्ट मैच से पहले फैंस के लिए आई बड़ी खुशख़बरी
दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए टीम टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली ऐतिहासिक जीत का जिक्र किया। उन्होंने टीम इँडिया की तारीफ करते हुए कहा , हम किसी परिस्थिति से बाहर निकलने और जीतने में सक्षम हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम क्रिकेट टीम की इस जीत ने हमें प्रेरणा दी है और हमारे अंदर के विश्वास को मजबूत किया ।
Jasprit Bumrah ने उतारी थी बॉलिंग एक्शन की नकल, कुंबले ने अब ऐसे दी प्रतिक्रिया
उम्मीद है कि अर्थव्यस्था के रिजल्ट भी ऐसे ही होंगे। बता दें कि वित्त मंत्री ने नोबेल पुरस्कार विजेता साहित्यकार और कवि रविंद्रनाथ टैगौर की एक लाइन से भाषण की शुरुआत की । उन्होंने इस दौरान कहा कि विश्वास चिड़िया है जो सुबह के अंधरे में रोशनी महसूस कर लेती है और गाती है।
T10 लीग में KXIP के बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी , 12 छक्के जड़ मचाया कोहराम
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मुश्किल परिस्थितियों में सीरीज जीती थी। टीम को सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से करारी हार मिली थी ।इसके बाद नियमित कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के चलते टीम के साथ नहीं थे। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी सीरीज में चोटिल हो गए थे इसके बाद टीम के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई।

