Samachar Nama
×

 Breaking:दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज Dale Steyn ने किया सभी प्रारूप  से संन्यास का ऐलान

Dale Steyn--11

स्पोर्टस न्यूज़ डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के  तेज गेंदबाज    डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से  संन्यास का ऐलान कर दिया है। डेल स्टेन ने अपने संन्यास पर कहा , 20 साल की ट्रेनिंग , मैच,यात्राएं , जीत ,हार, भाईचारा , खुशियां । बहुत सी यादें हैं कहने के लिए । बहुत से चेहरे हैं  शुक्रिया अदा करने के लिए ।

Ind vs Eng  Vinod Kambli ने Team India में बदलाव के लिए दिया ये सुझाव, फैंस ने कर दिया ट्रोल

Dale Steyn  ROYAL CHALLENGERS BANGALORE प्लेयर प्रोफाईल

आज मैं आधिकारिक तौर पर उस खेल से संन्यास ले रहा हूं  जिसे  मैं सबसे ज्यादा प्यार करता हूं। डेल स्टेन ने  अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  635 विकेट  हासिल किए हैं। उन्होने टेस्ट में 435, वनडे में    196 औरटी 20  में 64 विकेट झटके हैं।

Ind vs Eng Virat Kohli इस वजह से हो रहे हैं फ्लॉप, ये गलत आदत पड़ रही भारी

Dale Steyn to retire from Limited over Cricket after world cup 2019

साल 2003 में प्रथम  श्रेणी  क्लास  क्रिकेट में डेब्यू करने वाले डेल स्टेन  को एक  साल में दक्षिण अफ्रीकी की टीम में  चुन लिया गया और  साल  2004 में इँग्लैंड के खिलाफ  पोर्ट एलिजाबेथ में टेस्ट में इस गेंदबाज ने डेब्यू किया । 
IPL 2021 में  नहीं खेलेंगे Dale Steyn ,  खुद बताई इसके पीछे की वजह

गौरतलब हो कि डेल स्टेन  ने खुद इस साल ही ऐलान किया था। वो आईपीएल 2021 नहीं खेलेंगे। हालांकि किसी को अंदाज नहीं था कि वह  संन्यास ले लेंगे। डेल स्टेन ने  अगस्त 2019 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। डेल  स्टेन के इस साल टी 20 विश्व कप में खेलने की उम्मीद थी लेकिन   उनके संन्यास से अब सब कुछ साफ हो गयाहै।डेल स्टेन का यूं  अचानक संन्यास लेना दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए बड़ा झटका है। आने वाले समय में दक्षिण अफ्रीकी टीम में डेल स्टेन की भरपाई कौन सा खिलाड़ी करेगा,यह तो देखने वाली  बात रहती है।

IND vs ENG 400 विकेट लेने वाला गेंदबाज अब ओवल टेस्ट में मचाएगा तहलका, अंग्रेजों की उड़ा देगा नींद
 

IPL  को लेकर दिए विवादित बयान के लिए Dale Steyn ने  मांगी माफी, जानें क्या कहा

Share this story