Breaking, MI vs RR:मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।। आईपीएल 2021 के 24 वें मैच के तहत मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स की टीम से हो रहा है। बता दें कि दोनों टीमों दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने -सामने हैं। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। मौजूदा सीजन की बात की जाए तो मुंबई और राजस्थान की टीम बराबर की स्थिति में रही हैं।
IPL 2021, CSK vs SRH: लगातार पांच जीत के बाद कप्तान Ms Dhoni ने खोला टीम की सफलता का राज
रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस ने अपने खेले 5 मैचों में से दो के तहत जीत दर्ज की है जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस की टीम चार अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम के भी चार अंक हैं लेकिन वह सातवें नंबर पर है।
IPL 2021: मुंबई की भिड़ंत राजस्थान से , जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट व मौसम
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी पांच मैचों में से दो के तहत ही जीत दर्ज की है। अब प्लेऑफ की रेस रोमांचक होती जा रही है और इसलिए भी दोनों टीमों जीत के साथ आगे बढ़ना चाहेंगी। मुंबई इंडियंस की टीम का वैसे तो बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग मजबूत रहा है। हालांकि खिलाड़ी लय में रहना जरूरी है तब जाकर ही टीम जीत दर्ज कर सकती है।दूसरी राजस्थान रॉयल्स टीम के टॉप ऑर्डर में समस्या है।
Breaking :इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर के पिता को हुआ कोरोना, बीच में छोडा IPL 2021 टूर्नामेंट
इसके अलावा मध्यक्रम को मंजबूत प्रदर्शन करके दिखाना होगा। राजस्थान रॉयल्स को जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स जैसे मैच जिताऊ खिलाड़ियों की कमी भी खल रही है जो चोट के चलते बाहर हैं। राजस्थान रॉयल्स के सामने वापसी की काफी चुनौतियां हैं जिनसे पार पाना होगी। दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (W), रोहित शर्मा (C), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशसवी जायसवाल, संजू सैमसन (w / c), शिवम दूबे, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रियान पराग,क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफ़िज़ुर रहमान

