Samachar Nama
×

Breaking ,IND vs ENG: जो रूट की घातक गेंदबाजी, भारत की पहली पारी 145 पर सिमटी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 25 फरवरी को मैच का दूसरा दिन है जहां टीम इंडिया की पहली पारी 145 रनों पर जाकर ढेर हुई है 33 रनों की बढ़त ही हासिल कर पाई। Breaking: डे नाइट टेस्ट
Breaking ,IND vs ENG: जो रूट की घातक गेंदबाजी, भारत की पहली पारी 145 पर सिमटी

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 25 फरवरी को मैच का दूसरा दिन है जहां टीम इंडिया की पहली पारी 145 रनों पर जाकर ढेर हुई है 33 रनों की बढ़त ही हासिल कर पाई।

Breaking: डे नाइट टेस्ट में मुश्किल में टीम इंडिया, रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत आउट

बता दें कि दूसरे दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट 99 रनों से आगे खेलना शुरु किया था । भारत की पारी को रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने आगे बढ़ाया था। भारत को पारी को चौथा झटका दूसरा दिन अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा, जो 7 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर LBW हो गए।

Prithvi Shaw ने दोहरा शतक जमाकर तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड , रोहित को नहीं छोड़ पाए पीछे

 

Breaking ,IND vs ENG: जो रूट की घातक गेंदबाजी, भारत की पहली पारी 145 पर सिमटी भारतीय टीम को जल्द पांचवां झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। रोहित  भी 66 रनों की पारी खेलकर LBW हो गए। इसके बाद भारतीय टीम को जल्द छठवा झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा जो 1 रन बनाकर जो रूट का शकार बने । इसके बाद भारतीय टीम ने जल्द ही वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का विकेट गंवाया और जल्द ही पूरी भारतीय टीम सिमट गई।

IND VS ENG:कोहली के करियर का सबसे खराब दौर, इतनी पारियों से नहीं लगा सके शतक

Breaking ,IND vs ENG: जो रूट की घातक गेंदबाजी, भारत की पहली पारी 145 पर सिमटी इंग्लैंड के लिए पहली पारी के तहत सर्वाधिक  पांच जो रूट  ने लिए और 4 विकेट जैक लीच के खाते में आए ।बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी 112 रनों पर ढेर हुई थी ।पहली पारी में भारत के लिए सर्वाधिक छह विकेट अक्षर पटेल और तीन विकेट आर अश्विन ने लिए थे। भारत पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना सका और इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ उसने मामूली बढ़त ही हासिल करने का काम किया।भारत जैसी स्थिति में पहले दिन दिख रही थी वैसा कमाल दूसरे दिन नहीं कर सकी।Breaking ,IND vs ENG: जो रूट की घातक गेंदबाजी, भारत की पहली पारी 145 पर सिमटी

Share this story