Breaking, भारत दौरे के लिए बांग्लादेश ने किया टेस्ट टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत दौरे पर होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। हाल ही में बांग्लादेश ने शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को उसके घर में मात देने का काम किया। बांग्लादेश ने पाकिस्तान के दौरे पर 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती।

अब बांग्लादेश की निगाहें भारत दौरे पर भी ऐसा ही प्रदर्शन करने पर होंगी। भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने मजबूत टीम चुनी है।बांग्लादेश ने अपनी टीम में सिर्फ एक बड़ा बदलाव किया है।बांग्लादेश ने अनकैप्ड बल्लेबाज जैकर अली अनिक को मौका दिया है वह भारत के खिलाफ डेब्यू भी कर सकते हैं।

वहीं तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं। जैकर अली अनिक इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में भी वह बांग्लादेश टीम का हिस्सा थे। जैकर अली विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं

और बांग्लादेश के लिए अब तक 17 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 245 रन बनाए है। बांग्लादेश की टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जो हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर भी खेलते हुए नजर आए थे। बांग्लादेश की कमान नजमुल शांतो के हाथों में होगी। मुश्फिकुर रहीम और लिटन दास भी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान दौरे पर घातक गेंदबाजी की थी।साथ ही मेहदी हसन मिराज हैं। अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी टीम का हिस्सा बने हैं।

भारत दौरे 2024 के लिए बांग्लादेश टेस्ट टीम: नजमुल शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज, जैकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद

Bangladesh Test Squad for the India Tour 2024#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #INDvsBAN pic.twitter.com/1npeXGgkix
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 12, 2024

