Birthday Special स्टार खिलाड़ी ने IPL में मचाया धमाल, लेकिन टीम इंडिया के लिए रहा फ्लॉप, करियर अब खत्म होने की कगार पर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आज भारत के उस स्टार खिलाड़ी का जन्मदिन है, जिसने आईपीएल में तो धमाल मचाया लेकिन टीम इंडिया के लिए फ्लॉप रहा। यही नहीं अब इस खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर है।जिस खिलाड़ी की हम यहां बात कर रहे हैं, वो मनीष पांडे हैं। वो आज यानि 10 सितंबर को अपना 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं। मनीष पांडे का जन्म साल 1989 में उत्तरखंड के नैनीताल में हुआ था।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले सामने आई विराट की कमजोरी, किंग कोहली को करना होगा अब ये काम

हालांकि उनकी पढ़ाई बैंगलोर में हुई। मनीष पांडे को बचपन से क्रिकेट खेल से लगाव रहा। कर्नाटक राज्य के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने करियर की शुरुआत की।मनीष पांडे ने 2008 के अंडर 19 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई।इसी साल भारत ने खिताब भी जीता था। तब विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ट्रॉफी जीती थी।इस विश्व कप के बाद मनीष पांडे को आईपीएल में मौका मिला। वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने, लेकिन उनका डेब्यू सीजन खास नहीं रहा।
ENG vs SL पथुम निसंका के शतक दम पर श्रीलंका ने किया कमाल, इंग्लैंड का टूट गया सपना

इसके अगले सीजन वह आरसीबी के लिए खेले ,जहां उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली और आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 73 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से114 रन की पारी खेली थी।
IND VS BAN हत्या का चल रहा मुकदमा, क्या भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेल पाएगा ये खिलाड़ी

मनीष पांडे आईपीएल में पुणे वारियर्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए भी खेले थे।वहीं 2014 में केकेआर को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 2018 में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ में खरीदा। मनीष पांडे को आईपीएल में धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया में एंट्री के लिए इंतेजार करना पड़ा ।उन्होंने पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच 15 जुलाई 2015 में खेला था।मनीष पांडे ने भारत के लिए 29 वनडे मैचों की 24 पारियों में 566 रन बनाए हैं।इस दौरान 33.29 का औसत और 90.65 का स्ट्राइक रेट रहा।वनडे में एक शतक और दो अर्धशतक लगाए। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय के 39 मैचों में 44.31 की औसत और 126.16 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 709 रन बनाए हैं।इस दौरान तीन अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं। आईपीएल 171 मैचों में 29.17 की औसत और 121.11 की स्ट्राइक रेट से 3850 रन उन्होंने बनाए हैं।एक शतक और 22 अर्धशतक आईपीएल में जड़े हैं।
वर्ल्ड रिकॉर्ड के और करीब पहुंचे Joe Root, खतरे में आया सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड


