Samachar Nama
×

मर्डर केस में फंसे Shakib Al Hasan पर मिला बड़ा अपडेट, जानिए पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन मर्डर केस में फंसने के बाद मुश्किल में हैं।वैसे तो वह पाकिस्तान के दौरे पर खेली जा रही है टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं। पहले टेस्ट मैच में तो वह खेले थे,लेकिन अब मर्डर के लगे आरोपों के बीच क्या वह दूसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं, यह सवाल बना हुआ है। लेकिन अब सामने आया है कि शाकिब अल हसन को मर्डर केस में राहत मिली है।

फैंस से फिर से जश्न की कर लें तैयारी, 2 महीने में एक और T20 World Cup जीतेगा भारत
 

https://samacharnama.com/

दरअसल शाकिब को तब तक जेल नही हो सकती है, जब तक उन पर लगा आरोप तय नहीं हो जाता है। बता दें कि शाकिब अल हसन पर ढाका में एक कपड़े की दुकान पर काम करने वाले आदमी के मर्डर करने का आरोप लगा है। शाकिब समेत कुल 500 लोगों पर मर्डर के इल्जाम लगाए गए हैं, जिसमें बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का नाम भी शामिल है।

T20 World Cup 2024 की उपविजेता टीम का हुआ सूफड़ा साफ, आखिरी मैच में भी मिली करारी हार
 

https://samacharnhttps://samacharnama.com/ma.com/

मर्डर केस में राहत मिलने के बाद शाकिब को लेकर बड़ा और अहम सवाल यह है कि वह पाकिस्तान दौरे पर खेलना टेस्ट सीरीज के तहत जारी रखेंगे या नहीं। इस मामले में बांग्लादेश के नए अध्यक्ष फारूक अहमद ने स्थानीय अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिलहाल, शाकिब  बांग्लादेश के लिए खेलना जारी रखेंगे।

Jay Shah बने आईसीसी के चेयरमैन तो पाकिस्तान में मचा कोहराम, पड़ोसी मुल्क की बढ़ गई टेंशन
 

https://samacharnama.com/

फारूक अहमद की माने तो शाकिब अल हसन को जल्द से जल्द बांग्लादेश बुलाने के लिए कानूनी नोटिस मिला है, जिसका जवाब उन्होंने यह कहते हुए दिया कि शाकिब हमारे कॉन्ट्रैक्टेड प्लेयर हैं, ऐसे में उन्हें अगर किसी कानूनी सहायता की जरूरत पड़ी तो वो भी की जाएगी। बीसीबी का यह मानना है कि अभी तक इस मामले में एफआईआर ही दर्ज हुई है। इस मामले में और भी कुछ होना बाकी है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags