Samachar Nama
×

Rishabh Pant की वापसी पर आई बड़ी ख़बर, Team India को लगेगा बड़ा झटका

rishabh pant -1-111112333344441111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कार एक्सीडेंट में बुरी तरह जख्मी होने के बाद से ऋषभ पंत क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। ऋषभ पंत कब तक वापस लौटेंगे कुछ कहा नहीं सकता है, फैंस भी इस खिलाड़ी को मैदान पर देखने के लिए बेसब्र हैं।इन सब बातों के बीच ऋषभ पंत की वापसी पर अब बड़ी ख़बर सामने आई है।ऋषभ पंत की वापसी पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। सौरव गांगुली आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक हैं।ऋषभ पंत इस टीम के लिए ही खेलते हैं ।

PSL 2023 में Shaheen Afridi ने की घातक गेंदबाजी, पहले तोड़ा बल्ला फिर मारा क्लीन बोल्ड, देखें VIDEO
 

“भगवान का शुक्र है पनौती चला गया”,बाहर होने पर झूम उठे फैंस  Rishabh Pant के वनडे सीरीज से, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

सौरव गांगुली ने कहा कि, मैंने उनसे कई बार बात की । जाहिर तौर पर  वह चोटों और सर्जरी के बाद कठिन दौर से गुजर रहे हैं और मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं।एक साल में या कुछ वर्षों में हो सकता है कि वह भारत के लिए दोबारा खेले।

इंदौर टेस्ट में 'तिहरा शतक' जड़ेंगे Virat Kohli, विश्व क्रिकेट में मच जाएगी खलबली
 

rishab pant

यह भी सवाल पूछा गया कि आईपीएल के दौरान  ऋषभ पंत को कुछ समय के लिए मैदान पर देखना पसंद करेंगे जिससे उनके उबरने में भी मदद मिल सके।सौरव गांगुली ने इसके जवाब में कहा , पता नहीं, हम देखेंगे।बता दें कि आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने तैयारी शुरु कर दी है।

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए आई बुरी ख़बर, टीम इंडिया को होगा फायदा
 

Rishabh Pant ?? ?????????? ?? ???? ???? ???????16 वें सीजन से ऋषभ पंत बाहर हो चुके हैं,उनकी जगह डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।ऋषभ पंत आईपीएल नरहीं खेलने वाले हैं।ऐसे में यह माना जा सकता है कि पंत को पूरी तरह ठीक होने में और भी वक्त लगेगा।भारतीय टीम जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल  सकती है और इसके लिए भी पंत की वापसी मुश्किल है।
 

Rishabh Pant -1-11

Share this story