Samachar Nama
×

PAK से आई बड़ी ख़बर, इस खिलाड़ी ने अचानक टीम की कप्तानी से दिया इस्तीफा

pak

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट से बड़ी ख़बर सामने आ रही है ।दरअसल महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि हाल ही में हुए टी 20 विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था । यही वजह है कि मिस्बाह मारूफ  ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।बिस्माह मारूफ ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस्तीफे की जानकारी दी है।

IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156/4, इतने रनों की बढ़त की हासिल

pak--111111111.JPG

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे लिए इससे गर्व की बात और कुछ नहीं हो सकती कि मैंने पाकिस्तान की महिला नेशनल टीम को लीड किया है ।अब सही समय आ गया है कि पकिस्तान महिला टीम को एक युवा कप्तान मिले।मैं हमेशा टीम के मार्गदर्शन में साथ रहूंगी।

IND vs AUS टेस्ट सीरीज में Virat Kohli के लिए दुश्मन बना ये खिलाड़ी, जानिए आखिर क्यों

pak--111111111.JPG

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बिस्माह का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। इस बारे में पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने ट्वीट करते हुए बताया कि मैंने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ  का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। वह युवाओं को टीम का नेतृत्व करते हुए देखना चाहती हैं। नजम सेठी ने यह भी बताया कि कप्तानी छोड़ने के बाद बिस्माह पाकिस्तान के लिए खेलती रहेंगी। 

Ravindra Jadeja ने हासिल की खास उपलब्धि, कपिल देव के क्लब में मारी एंट्री

pak--111111111.JPG

गौरतलब हो कि महिला टी 20 विश्व कप 2023 में बिस्माह महरूफ की कप्तानी में पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में 4 में से तीन  मैच हारे थे और वह ऑकआउट से बाहर हो गई थी।बिस्माह महरूफ अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनका शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है। अब तक124 वनडे मैचों में 3110 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 132 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 2658 रन बनाए हैं, जिसमें 12 अर्धशतक शामिल हैं।

11

Share this story