Samachar Nama
×

बड़ी ख़बर :T20 World Cup से पहले Babar Azam फिर बने पाकिस्तान के कप्तान, शाहीन अफरीदी का कट गया पत्ता

Babar Azam

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान के क्रिकेट जगत से बड़ी और चौंकाने वाली ख़बर आ रही है। दरअसल पीसीबी ने शाहीन शाह अफरीदी से कप्तानी छीन ली है।उनकी जगह फिर से बाबर आजम को टीम की कमान सौंपी गई है। बाबर आजम को फिर से वनडे और टी 20 का कप्तान बनाया गया है। पीसीबी ने रविवार को एक्स हैंडिल पर ट्वीट करके जानकारी दी है।

IPL 2024 GT vs SRH बल्लेबाज या गेंदबाज कौन दिखाएगा जलवा, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसी होगी पिच
 


Babar Azam001-1--111111.GIF

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चयन समिति ने पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से बाबर आजम को कप्तान बनाने की सिफारिश की थी।गौरतलब हो कि बाबर आजम काफी अनुभवी कप्तान हैं।पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में उनकी कप्तानी में टीम ने खराब प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें कप्तानी छोड़नी पड़ी थी। बाबर आजम ने तीनों प्रा्रूप की कप्तानी से इस्तीफा दिया था। बाबर आजम के इस्तीफे के बाद शाहीन शाह अफरीदी को टी20 और शान मसूद को टेस्ट का कप्तान बनाया गया था। 

GT vs SRH Head To Head नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा हाईवोल्टेज मैच, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

Babar Azam

शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में भी टीम की किस्मत नहीं बदली । अफरीदी की कप्तानी में भी खराब प्रदर्शन देखते हुए यह फैसला लिया गया है। बाबर आजम के कप्तानी रिकॉर्ड को देखें  तो उनकी कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 43 वनडे मैचों में से 26 के तहत जीत दर्ज की है, जबकि 15 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।


IPL के बीच Ashwin  अन्ना ने जीता दिल, नन्हे फैन की डिमांड चुटकियों में किया पूरा, देखें VIDEO

PAK vs ENG  Baber Azam ---11111111.PNG

एक मैच बेनतीजा और एक टाई रहा।टी 20 अंतर्राष्ट्रीय के तहत 71 मैचों में उन्होंने कप्तानी की है, जिनमें से 42 मैचों में जीत 23 मुकाबलों मे हार मिली।वहीं 6 मैच बनेतीजा रहे हैं।टी 20 विश्व कप 2022 में उनकी कप्तानी में ही टीम ने फाइनल तक सफर तय किया था।

Babar Azam Mohammad Rizwan

Share this story

Tags