Ben Stokes ने टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से मचाया तहलका, बना दिया यह बड़ा रिकॉर्ड
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप किया है।तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तहत स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करने का काम किया। कप्तान बेन स्टोक्स ने आखिरी मैच में ऐसा कारनामा किया, जो इससे पहले उनके देश का कोई खिलाड़ी नहीं कर सका। सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के सामने 82 रन का लक्ष्य रखा था।ऐसे में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने सभी को चौंकाते हुए ओपनिंग करने का फैसला किया।

बतौर ओपनर बेन स्टोक्स ने 28 गेंदों में 57 रन जड़े।इस दौरान 10 चौके और दो छक्के लगाए।बेन स्टोक्स ने महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।यह इंग्लैंड की तरफ से किसी भी बल्लेबाज की ओर से टेस्ट में जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है। वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतकों की बात करें तो 2017 में डेविड वॉर्नर ने 23 गेंदों में, जैक कैलिस ने 2005 में 24 गेंदों में और बेन स्टोक्स ने 2024 में 24 गेंद में अर्धशतक जड़ा है।वहीं 2014 में शेन शिलिंगफोर्ड ने 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

बर्मिंघम में खेले गए आखिरी टेस्ट की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 282 रन पर ऑलआउट हो गई।इस दौरान टीम के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 54 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए इंग्लैंड ने जो रूट , बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ के अर्धशतकों के दम पर 376 रन बनाए। विंडीज दूसरी पारी में 175 रन पर ढेर हुई।मार्क वुड ने 5 विकेट चटकाए। इंग्लैंड के सामने लक्ष्य आसान था और इसलिए वह जीत सकी।
Paris Olympics 2024 भगवत गीता की ये सीख मनु भाकर के आई काम, जानिए कैसे देश के लिए जीता मेडल


