Samachar Nama
×

वर्ल्ड कप 2019 से पहले जानिए के एल राहुल का ऐसा सच

विश्व कप से पहले हम केएल राहुल के कुछ आंकड़े बताने जा रहे हैं ।राहुल ने अब तक 13 वनडे पारियां में 343 रन बनाए हैं उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं । केएल राहुल के ये आंकड़े तो उनको वाहवाही देना का काम करते हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर के आंकड़े हैरान करते हैं। के एल राहुल ने मिडिल ऑर्डर में 6 पारियां खेली हैं 63 रन बनाए हैं।
वर्ल्ड कप 2019 से पहले जानिए के एल राहुल का ऐसा सच

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) इंग्लैंड में 30 मई से विश्व का आगाज होने वाला है भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बड़ी भूमिका में होगी। भारतीय टीम की नंबर 4 की बल्लेबाज़ी समस्या अब भी बनी हुई है जहां पहले विजय शंकर को उम्मीदवार रहे हैं वहीं केएल राहुल को भी नंबर चार के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।

वर्ल्ड कप 2019 से पहले जानिए के एल राहुल का ऐसा सच इन दिनों वैसे भी केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं आईपीएल में उन्होंने 593 रन भी बनाए हैं। हालांकि आईपीएल सीजन में उन्होंने बतौर ओपनर ये रन बनाए हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि अगर राहुल नंबर चार पर बल्लेबाजी़ करते हैं तो इससे टीम इंडिया को फायदा होगा या नुकसान। केएल राहुल ने अब तक 13 वनडे पारियां में 343 रन बनाए हैं वर्ल्ड कप 2019 से पहले जानिए के एल राहुल का ऐसा सच उनका बल्लेबाज़ी औसत 34.4 है और उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं । केएल राहुल के ये आंकड़े तो उनको वाहवाही देना का काम करते हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर के आंकड़े हैरान करते हैं। के एल राहुल ने मिडिल ऑर्डर में 6 पारियां खेली हैं जिसमें उनका बल्लेबाजी औसत 12.6 है और उन्होंने केवल 63 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप 2019 से पहले जानिए के एल राहुल का ऐसा सच जबकि बतौर ओपनर  बल्लेबाज़ उन्होंने 56 की औसत से 7 पारियों में 280 रन बनाए हैं और इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि के एल राहुल एक ओपनर हैं, वो मिडिल ऑर्डर में परेशानी महसूस करते हैं।  अब सीधे सा मतलब है   अगर केएल  राहुल को ओपनिंग में ज्याादा मौका दिया जाता है तो टीम इंडिया को अधिक फयादा होगा ।   आगामी विश्व कप में विराट कोहली केएल राहुल का उपयोग कैसे करते हैं यह देखने वाली बात रहती हैं।वर्ल्ड कप 2019 से पहले जानिए के एल राहुल का ऐसा सच

विश्व कप से पहले हम केएल राहुल के कुछ आंकड़े बताने जा रहे हैं ।राहुल ने अब तक 13 वनडे पारियां में 343 रन बनाए हैं उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले हैं । केएल राहुल के ये आंकड़े तो उनको वाहवाही देना का काम करते हैं लेकिन मिडिल ऑर्डर के आंकड़े हैरान करते हैं। के एल राहुल ने मिडिल ऑर्डर में 6 पारियां खेली हैं 63 रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप 2019 से पहले जानिए के एल राहुल का ऐसा सच

Share this story