Samachar Nama
×

चैंपियंस ट्रॉफी : बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया

चैंपियंस ट्रॉफी आज एक अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने 5 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया दिया । इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए , न्यूजीलैंड 50 ओवर 8 विकेट खोकर 265 रन की पारी खेली । इसके जवाब में बांग्लादेश ने 47.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 268 रन बनाकर यह मैच जीत लिया
चैंपियंस ट्रॉफी : बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया

चैंपियंस ट्रॉफी आज एक अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने 5 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया दिया । इस मैच में पहले बल्लेबाजी  करते हुए , न्यूजीलैंड  50 ओवर 8 विकेट खोकर 265 रन की पारी खेली । इसके जवाब में बांग्लादेश ने 47.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 268 रन बनाकर यह मैच जीत लिया ।

इस में जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। और पहले ओवर की दूसरी गेंद पर तमीम इकबाल शूून्य पर आउट हो गए। इस मैच न्यूजीलैंड की टिम साउदी ने उन्हें आउट किया। इसके बाद जल्द शब्बीर रहमान गिर गया। न्यूजीलैड गेंदबाज टिम साउदी ने 4.4 ओवर में सौम्य सरकार 3  रन पर एलबीडब्लू आउट कर दिया ।

बांग्लादेश की चौथा विकेट मुश्फिकुर रहीम गिरा जिन्हे 11.4 ओवर में 33 रन के स्कोर पर एडम मिल्ने ने बोल्ड करके आउट किया । लेकिन बांग्लादेश की पारी का संभालने काम का महमूदुल्लाह और शाकिब अल हसन ने किया है जिन्होंने शतकीय पारी खेली । शाकिब ने इस मैच में 114 रन की पारी खेली और 5 विकेट रुप में ये आउट हुए थे। जबकि महमूदुल्लाह 102 रन की पारी की साथ मैच जीता कर लौटे ।

न्यूजीलैंड की पारी में केन विलियमसन 57 और रोस टेलर ने 63 रन की अहम पारी का योगदान इस मैच में दिया । मार्टिन गुप्टिल 33 रन की पारी ही इस मैच में खेल सके । जबिक नेल ब्रूम ने 36 रन की पारी इस मैच में खेली । बांग्लादेश की तरफ से तास्किन अहमद और मोसादेक हुसैन सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने न्यूजीलैंड अहम विकेट लिए जाने का काम किया ।

 

दोनों टीमें इस प्रकार थीं

बांग्लादेश
मशरेफ मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुशकिफुर रहमान, तमीम इकबाल, मोहम्मद महमूदुल्लाह, शब्बीर रहमान, रूबेल हुसैन, सौम्य सरकार, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, इमरूल कायेस, मेहदी हसन, मोसादेक हुसैन, सुंजामुल इस्लाम और शफीउल इस्लाम।

न्यूजीलैंड– केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, नील ब्रूम, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, टाम लैथम, मिशेल मैकलेनाघन, एडम मिल्ने, जेम्स नीशाम, जीतन पटेल, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी और रोस टेलर।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा 

ये भी पढे़ —

इस महान क्रिकेटर ने सिखाए थे ऐसे कुछ गुर, जिसके दम पर श्रीलंका ने भारत को दे डाली करारी मात

चैंपियंस ट्रॉफी: कप्तान विलियमसन ने खेली अर्द्धशतकीय पारी , दो विकेट के साथ न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार

चैंपियंस ट्रॉफी : गुप्टिल के रुप में न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका

चैंपियंस ट्रॉफी : न्यूजीलैंड को ल्यूक रोंची के रुप में पहला झटका ,गुप्टिल अर्द्धशतक के करीब

video: ये पाक क्रिकेटर मैदान पर ऐसा कुछ कर बैठा जिससे अब इसकी उड़ रही है खिल्ली

चैंपियंस ट्रॉफी: न्यूजीलैैंड ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला


Share this story