Samachar Nama
×

BAN vs IRE ODI: शाकिब अल हसन ने फिर रचा इतिहास,  हासिल किया यह बड़ा मुकाम 
 

Mehidy Hasan Miraz -1111111111111111111111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में शाकिब अल हसन ने बड़ा धमाका करके इतिहास रच दिया है। शाकिब अल हसन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मुकाबले में शाकिब अल हसन ने 93 रनों की पारी खेली, वह शतक लगाने से चूक गए। अपनी इस पारी के साथ ही शाकिब अल हसन वनडे में सात हजार और 300 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं।

IPL 2023 से पहले विराट कोहली की टीम ने चली चाल, एक मैच विनर खिलाड़ी को स्क्वॉड में किया शामिल
 


shakib al hasan ODI11111111.JPG

शाकिब अल हसन सनथ जयूसर्या और शाहिद अफरीदी की लिस्ट में शामिल होने वाले क्रिकेटर बने । सिलहट में आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान शाकिब अल हसन जैसे ही 24 रन बनाए, उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया है। बता दें कि तमीम इकबाल बांग्लादेश के लिए वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। तमीम इकबाल के नाम 8146 रन दर्ज हैं।बता दें कि शाकिब अल हसन बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं।

IND vs AUS:दूसरे वनडे से पहले आई बुरी ख़बर, Team India के सीरीज जीतने के सपने पर फिर सकता पानी

shakib al hasan ODI11111111.JPG

उनका शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है। शाकिब अल हसन ने टेस्ट में 231 और टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 131 विकेट के साथ बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मौजूदा समय में 443 विकेट के साथ टी 20  में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने अब खोला राज, कैसे किया कंगारुओं का काम तमाम 

shakib al hasan ODI11111111.JPG

बता दें कि शाकिब अल हसन दमदार फॉर्म में चल रहे हैं । इस मैच  से पहले पिछले दो वनडे में शाकिब  पचासा ठोकने का कारनामा कर चुके हैं। ये उनका लगातार तीसरा 50 प्लस का स्कोर रहा है। शाकिब अल हसन ने अपने वनडे करियर की 53 वीं हाफ सेंचुरी जड़ने का काम किया ।

shakib al hasan ODI11111111.JPG

Share this story