IPL 2023 से पहले CSK टीम के लिए बुरी ख़बर, बड़े मैचों में नहीं खेलेगा यह धाकड़ खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले चेन्नई सुपरिकंग्स को बड़े झटके लग रहे हैं।पहले स्टार ऑलराउंडर काइल जैमीसन इस सीजन से बाहर हुए हैं, वहीं अब एक और ऑलराउंडर को लेकर बुरी ख़बर आई है ।ऐसे में चेन्नई सुपरिकंग्स को एक और बड़ा झटका लगा है।
दरअसल चेन्नई सुपरकिंग्स के अहम ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने यह क्लीयर कर दिया है कि वह आईपीएल में प्लेऑफ के मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे।अब चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में पहुंती है तो वहां उसे बेन स्टोक्स की कमी खलेगी। सामने यह आया है कि बेन स्टोक्स ने यह फैसला एशेज सीरीज और आयरलैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में हिस्सा लेने की वजह से किया है। बेन स्टोक्स इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं और उनके के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी है।
मेरे प्राइवेट पार्ट को छुआ, Prithvi Shaw पर एक्ट्रेस ने लगाया गंभीर आरोप
अपने इस फैसले के बारे में बताते हुए बेन स्टोक्स का कहना है कि वह एशेज और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट के लिए प्राथमिकता देना चाहते हैं । ऐसे में टीम को पर्याप्त समय दे संकू ,इसलिए वह यह फैसला ले रहे हैं।
Sanju Samson को क्यों कर दिया जाता है Team India से बाहर, सामने आई बड़ी वजह
स्टोक्स ने इस बात की जानकारी न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की जारी सीरीज के बीच दी है। बता दें कि बेन स्टोक्स एक बेहतरीन मैच विनर खिलाड़ी हैं ।वह इँग्लैंड को वनडे विश्व कप और टी 20 विश्व कप दिला चुके हैं।ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी बेन स्टोक्स की उपयोगिता अहम हो जाती है।