IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले आई बुरी ख़बर, यशस्वी जायसवाल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ 19 सिंतबर से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम चेन्नई के चेपॉक मैदान पर ही अभ्यास कर रही है। एक खिलाड़ी की वजह से टीम इंडिया की टेशन बढ़ गई है। टेस्ट सीरीज से पहले युवा स्टार यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम की चिंता बढ़ाई है। बता दें कि जायसवाल कप्तान रोहित शर्मा के साथ टेस्ट सीरीज में पारी को आगाज करेंगे।टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से एक बड़ी ख़बर सामने आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक यशस्वी जायसवाल प्रैक्टिस के दौरान बिल्कुल लय में नजर नहीं आए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से खासा परेशान किया।यशस्वी जायसवाल को जसप्रीत बुमराह ने दो बार बोल्ड भी किया। लाल मिट्टी की पिच पर बुमराह और भी खतरनाक हो गए । वह यशस्वी जायसवाल को ऑफ स्टंप के बाहर बीट करते रहे। यहां तक की यशस्वी जायसवाल को नेट गेंदबाजों ने भी परेशान किया।

हालांकि वह स्पिन पर अच्छी बल्लेबाजी करते दिखे। अभ्यास सत्र में यशस्वी जायसवाल को परेशान देख विराट कोहली उनकी मदद के लिए आगे आए। वह उनके पास खड़े होकर शॉट देखते रहे। यही नहीं विराट ने जायसवाल से बातचीत की और उनकी कमियों के बारे में बताया।

विराट कोहली ने यशस्वी जायसवाल को काफी टिप्स दिए और खुद ने भी काफी अभ्यास बल्लेबाजी की है। विराट कोहली रेड बॉल का क्रिकेट मैच काफी वक्त के बाद खेलेंगे। बता दें कि यशस्वी जायसवाल का लय में रहना जरूरी है, तब ही वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दे पाएंगे।
Happy Birthday PM Modi टीम इंडिया के सबसे बड़े प्रशंसक हैं पीएम मोदी, हार-जीत में हमेशा खड़े रहे साथ

Intensity 🔛 point 😎🏃♂️
— BCCI (@BCCI) September 16, 2024
Fielding Coach T Dilip sums up #TeamIndia's competitive fielding drill 👌👌 - By @RajalArora #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/eKZEzDhj9A

