Samachar Nama
×

Babar Azam ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खत्म की Virat की बादशाहत, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विराट कोहली और बाबर आजम की हमेशा तुलना की जाती है।दोनों बल्लेबाजों को लेकर यह बहस रही है कि कौन बेहतर है ? बाबर आजम को क्रिकेट जगत का अगला बड़ा बैटर माना जाता है। अब बाबर आजम ने विराट कोहली को पीछे छोड़कर अपनी काबिलियत को फिर से साबित किया है। दरअसल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बीते दो सालों में बाबर आजम ने विराट कोहली को शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ा है।

 वर्ल्ड नंबर-1 बनते ही Jasprit Bumrah ने शेयर की चौंकाने वाली पोस्ट, फैंस भी हुए हैरान 
 

https://samacharnama.com/

पिछले दो सालों में बाबर आजम ने 11 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़े हैं, जबकि विराट कोहली ने 10 अंतर्राष्ट्रीय सेंचुरी लगाई हैं। विराट कोहली सयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, उनके साथ ही शुभमन गिल ने भी 10 शतक जड़े हैं।

44 साल के Imran Tahir ने दिखाई चीते सी फुर्ती, लपका हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO
 

https://samacharnama.com/

सूची में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल का नाम आता है।मिचेल ने बीते दो सालों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 9 शतक लगाए हैं । बीते दो सालों में बाबर आजम सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाने वाले बैटर हैं। 2023 में यानि पिछले साल भारत में हुए वनडे विश्व कप में जरूर बाबर आजम का खराब प्रदर्शन देखने को मिला था।

AUS vs WI ऑस्ट्रेलियाई टीम पर फूटा कोरोना बम, मैच से पहले कंगारू कप्तान आए चपेट में
 

https://samacharnama.com/

वहीं इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने रनों की बरसात की थी।उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। विराट कोहली ने टूर्नामेंट के 11 मैचों की 11 पारियों में बैटिंग करते हुए 95.62 की औसत से 765 रन बनाए थे।इस दौरान कोहली ने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए थे। बाबर आजम कोहली के आधे रन भी नहीं बन सके थे। बाबर आजम ने टूर्नामेंट के 9 मैचों की9 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 40 की औसत से 320 रन बनाए थे। इस दौरान 4 अर्धशतक जड़े थे।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags