इंग्लैंड के खिलाफ दिखाया जलवा, ये कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने बाबर आजम
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है और पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है। पहले दिन पाकिस्तान ने दो विकेट गंवा दिए हैं लेकिन बाबर आजम क्रीज पर हैं पर उन्होंने नाबाद 69 रन बनाए हैं।
ENG vs PAK:पहले दिन बाबर आजम ने जड़ा अर्धशतक, पाकिस्तान ने बनाए 139/2
इसके साथ ही बाबर 2018 से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 67.95 की औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं । इसके अलावा उन्होंने एक कमाल और किया है । बाबर आजम के नाम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत छठे मैच में 114.00 की औसत से 684 रन हो गए हैं । इस दौरान बाबर के बल्ले से चार शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं।
आखिर क्यों रोहित शर्मा ने कहा – टीम में मेरा महत्व सबसे कम है
बाबर आजम टेस्ट चैंपियनशिप में 100 से ज्यादा की औसत से रन बनाने पहले बल्लेबाज बन गए हैं । टेस्ट क्रिकेट में बाबर आजम के नाम अब तक 27( नाबाद) मैचों में 46.80 के औसत से 1919 रन हो गए हैं। बाबर आजम फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ क्रीज पर हैं और इसलिए वह बड़ी पारी भी खेल सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि सीरीज के आगाज से पहले ही बाबर आजम से यह उम्मीद की जा रही थी कि वह इंग्लैंड की धरती पर बढ़िया प्रदर्शन करें ।
CPL 2020: जल्द होगा लीग का आगाज, जानिए कब- कहां देख पाएंगे लाइव मैच
बाबर आजम ने टेस्ट मैच के पहले दिन ऐसा ही कमाल करने का काम किया । बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है जो काफी अहम है।पाकिस्तान की टीम पहले टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी ताकि मेजबान टीम पर दबाव बनाया जा सके।