Samachar Nama
×

Team India से दूर Sanju Samson ने बल्ला छोड़कर उठा ली बंधूक, सामने आई चौंकाने वाली पोस्ट
 

s

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया से दूर चल रहे स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन ने बल्ला छोड़कर बंधूक उठाने का काम किया । संजू सैमसन की चौंकाने वाली पोस्ट भी सामने आई है। टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह निशाना लगाते दिख रहा है। संजू सैमसन ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर को शेयर किया है । संजू सैमसन तस्वीर में बंधूक थामे दिखाई दे रहे हैं ।

Urvashi Rautela ने Rishabh Pant के लिए मांगी दुआ, सरेआम कह डाली दिल की बात
 

IND vs SA, 1st ODI Sanju Samson---1-1-1122244.PNG

उन्होंने कैप लगाई हुई और साथ ही हैडफोन भी ।संजू सैमसन ने तस्वीर शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा , हाथों में हथियार और आप कितनी दूर तक निशाना लगाना चाहते हो।बता दें कि टीम इंडिया दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है।

IND vs AUS:खराब फॉर्म में चल रहे David Warner के समर्थन में उतरा ये दिग्गज , दिया बड़ा बयान
Sanju Samson makes incredible leap grabs one handed stunner to dismiss1

संजू सैमसन ने टेस्ट प्रारूप के तहत डेब्यू नहीं किया और इसलिए वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।बता दें कि संजू सैमसन भारत की सीमित प्रारूप टीम से चोट के चलते बाहर हुए थे, अब उनकी वापसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हो सकती है।

IND vs AUS: Suryakumar Yadav हुए बाहर, आखिरी दो मैचों के तहत भी नहीं मिलेगा मौका 
 

sanju-samson-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट के बाद वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।संजू सैमसन भारत के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था।अब तक वह टीम इंडिया में अपनी जगह स्थाई नहीं कर पाए हैं। संजू सैमसन भारत के लिए 11 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिनमें वह 66 की औसत 10.4 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बना चुके हैं। वहीं 17 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 20 से ज्यादा की औसत और 133.78 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं। वनडे में वह दो अर्धशतक और टी 20 में एक अर्धशतक जड़ चुके हैं। 

Share this story