Samachar Nama
×

ICC Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की टीम, चोटिल पैट कमिंस पर सस्पेंस 
 

AUS  Announce Squad For Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले तमाम देश अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम घोषित कर दी है। 
 
https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले तमाम देश अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम घोषित कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पैट कमिंस को तो कप्तान बनाया है, लेकिन चोट की वजह से उनके टूर्नामेंट में खेलने पर सस्पेंस है।बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पैट कमिंस को एंकल इंजरी हो गई थी।

इंग्लैंड के खिलाफ T20i सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, मोहम्मद शमी की हुई वापसी
 

https://samacharnama.com/

चोट पर उनकी स्पष्टता नहीं है, वह कितनी गंभीर है।चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों को पहले मैच से 5 हफ्ते पहले अपनी टीम आईसीसी को भेजनी होती है। उसके बाद टीम चाहे तो पहले मैच से हफ्ते भर पहले उसमें बदलाव कर सकती है।उसके बाद टीम में बदलाव करने के लिए आईसीसी से परमिशन लेनी होती है। पैट कमिंस की चोट अगर तब तक ठीक हो गई तो वह साथ बने रहेंगे। चोट की वजह से श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज का हिस्सा भी पैट कमिंस नहीं रहने वाले हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड में इन 9 खिलाड़ियों की जगह हुई कन्फर्म, छह खिलाड़ियों को लेकर फंसा पेंच
 

https://samacharnama.com/

जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श भी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद एक वनडे मैच खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होने वाले इस एक वनडे मैच से ऑस्ट्रेलिया अपनी रिहर्सल करेगी।

https://samacharnama.com/

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को मौका मिला है, जो वनडे विश्व कप 2023 की विजेता टीम का हिस्सा थे। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में होना है। भारत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर दुबई में खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।

https://samacharnama.com/

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा

Share this story

Tags