AUS VS IND : फजीहत के बाद भी नहीं माने Ricky Ponting, अब ब्रिस्बेन टेस्ट को लेकर कर दी ये भविष्यवाणी
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। बता दें कि रिकी पोंटिंग ने मौजूदा सीरीज को लेकर भी भविष्यवाणी की थी लेकिन वह सही साबित नहीं हुई।
चोटिल हैं टीम इंडिया के ये खिलाड़ी, क्या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज और IPL तक हो पाएंगे फिट
अब पोंटिंग ने अपनी फजीहत होने के बावजूद एक बार फिर से भविष्यवाणी की है।रिकी पोंटिंग का कहना है कि ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी होगा। यही नहीं उनका मानना है कि कंगारू टीम को भारतीय टीम की फिटनेस समस्याओं का फायदा मिलेगा। पोंटिंग ने अपनी बात रखते हुए कहा, ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ब्रिस्बेन में भारी होगा।
AUS VS IND:ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
उन्होंने कहा कि , ऑस्ट्रेलिया का गाबा पर बेहतरीन रिकॉर्ड है और अगर विल पुकोवस्की फिट होता है तो टीम में कोई बदलाव नहीं होगा। विल के नहीं खेल पाने पर भी एक ही बदलाव होगा । साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के कई खिलाड़ी चोटिल हैं और उन्हें टीम में कुछ बदलाव करने होंगे।
टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देख खुश हुए BCCI के बॉस Sourav Ganguly, कह दी बड़ी बात
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया गाबा में अब तक 33 मैच जीते और 13 ड्रॉ खेले तो वहीं आठ हारे हैं, जबकि भारत ने गाबा में अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में हुए तीसरे टेस्ट मैच के तहत भी जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। भारतीय टीम ने कंगारुओं के होश उड़ाते हुए मैच को ड्रॉ के साथ खत्म किया । दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज रोमांचक मोड़ पर है।

