AUS vs IND : जानिए आखिर किसने Ajinkya Rahane को बताया गेंदबाजों का कप्तान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ही कप्तानी करने वाले हैं। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर दिग्गज खिलाड़ियों के बयान तो आते ही रहे हैं अब इस मामले में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी अपनी राय दी है।
ईशांत शर्मा का मानना है कि अजिंक्य रहाणे गेंदबाजों के कप्तान हैं और अपने साथ स्वभाव और खिलाड़ियों से स्पष्ट बात के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी तीन मैचों में अच्छी कप्तानी करेंगे। गौरतलब है कि विराट कोहली ने पितृत्व अवकाश लिया और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत लौट आए हैं।
Aus vs Ind : Steve smith ने बताया, टीम इंडिया में कौन ले सकता चोटिल Mohammad shami की जगह
पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम की वापसी कराना अजिंक्य रहाणे के लिए बड़ा ही चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। बता दें कि तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हैं। उन्होंने अजिंक्य रहाणे को लेकर बात करते हुए कहा कि रहाणे काफी चुप रहते हैं और आत्मविश्वास से ओतप्रोत हैं।
Aus vs Ind : Steve smith ने बताया, टीम इंडिया में कौन ले सकता चोटिल Mohammad shami की जगह
मैं जरूर कहूंगा कि वह गेंदबाजों के कप्तान हैं । ईशांत ने कहा कि जब भी हमने साथ खेला और विराट मैदान पर नहीं हैं तो वह मुझसे पूछता है कि कैसी फील्ड चाहिए। उन्होंने कहा कि रहाणे कभी आदेश नहीं देता। उसे अच्छी तरह पता है कि उसे टीम से क्या चाहिए। बता दें कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में यह पहला मौका नहीं है जब अजिंक्य रहाणे कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही घरेलू धरती पर टेस्ट मैच में कप्तानी की थी।

