AUS VS IND: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के बाद जानिए Test Championship प्वाइंट्स टेबल का हाल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की । सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम की जीत के साथ ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की प्वाइंट्स टेबल में भी बदलाव हुआ है।
AUS VS IND: भारत के खिलाफ हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और करारा झटका
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेली जा रही है। बता दें कि भारत के खिलाफ हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की प्वाइंट्स टेबल में अंक तो कम हुए हैं लेकिन वह अब तक टॉप पर कायम है।
न्यूजीलैंड की टीम दूसरे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि भारत ने जीत के बाद अब दूसरे स्थान हासिल कर लिया है। बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है और ऐसे में अगर वह वहां जीत दर्ज करती है तो उसे भी अंक तालिका में अंकों का फायदा होगा।बता दें कि वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के खाते में 77 प्रतिशत जीत दर्ज है। जबकि भारतीय टीम का जीत का प्रतिशत 72 हो गया है।
AUS vs Ind: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ी टीम इंडिया, ये रहे जीत के 5 हीरो
न्यूजीलैंड का जीत का प्रतिशत 62 है । इंग्लैंड की टीम 60 प्रतिशत जीत के साथ चौथे स्थान पर है जबकि पाकिस्तान 39 प्रतिशत जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ ही आखिरी दो टेस्ट मैच और खेलना है और ऐसे में अगर वह जीत दर्ज करती है तो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच सकती है। टीम इंडिया के आने वाले प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें अब रहने वाली हैं।

