AUS vs IND:जसप्रीत बुमराह ने नवदीप सैनी को टेस्ट कैप थमाते हुए कही बड़ी बात, देखें Video
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच के तहत डेब्यू करने का मौका मिला। नवदीप सैनी भारत की ओर से टेस्ट मैच खेलने वाले 299 वें खिलाड़ी बने हैं।
AUS Vs IND : सिडनी में होगी भिड़ंत, टीम इंडिया के पास कंगारू धरती पर इतिहास रचने का मौका
मैच से पहले नवदीप सैनी को डेब्यू कैप जसप्रीत बुमराह ने दी । बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही सैनी वनडे और टी 20 टीम का हिस्सा थे। बुधवार को तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा की गई थी जिसमें सैनी को जगह दी गई । उन्हें चोट की वजह से बाहर हुए उमेश यादव की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया।
AUS vs IND:सिडनी टेस्ट में इन 11 खिलाड़ियों को चुनौती दे सकती है ऑस्ट्रेलिया, देखें प्लेइंग XI
इसी के साथ ही उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला । नवदीप सैनी को डेब्यू कैप देते हुए जसप्रीत बुमराह ने हौसला बढ़ाया और कई अहम बातें भी कहीं। बुमराह ने डेब्यू कैप देते हुए सैनी से कहा कि ये बहुत ही सम्मान की बात है, आपको टेस्ट मैच खेलने मौका मिल रहा है ।
AUS VS IND: इस बड़े कप्तानी रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं Ajinkya Rahane
यह काफी मेहनत के बाद मिलता है और आप इसको पाने खेलने के हकदार हैं। सिडनी में खेले जा रहे इस मैच के तहत भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि नवदीप सैनी अपने डेब्यू मैच के तहत प्रभावी प्रदर्शन करें ताकि टीम इंडिया को फायदा मिल सकता है। नवदीप सैनी एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनके पास गति है। नवदीप सैनी की इस क्षमता का फायदा उन्हें सिडनी के पिचों पर मिल सकता है और वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। कई पूर्व खिलाड़ी नवदीप सैनी की तारीफ कर चुके हैं और उन्हें एक प्रतिभावान गेंदबाज बता चुके हैं।
Congratulations @navdeepsaini96. He realises his dream of playing Test cricket for #TeamIndia today. A proud holder of
299 and he receives it from @Jaspritbumrah93. #AUSvIND pic.twitter.com/zxa5LGJEen
— BCCI (@BCCI) January 6, 2021


299 and he receives it from