AUS VS IND: भारत – ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले डे -नाइट टेस्ट मैच पर मंडराए संकट के बादल
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है, जहां वह वनडे और टी 20 सीरीज के बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज का पहला मैच डे-नाइट टेस्ट के रूप में खेला जाएगा।
IPL 2020 के आयोजन में BCCI ने खर्च की इतनी बड़ी रकम, सामने आई जानकारी
यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, वैसे भी भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले के बाद सीरीज के बाकी मैचों में नजर नहीं आएंगे क्योंकि वह पितृत्व अवकाश पर हैं। वैसे क्रिकेट फैंस भले ही एडिलेड में होने वाले डे नाइट टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हों, लेकिन इस मुकाबले पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
Virat Kohli के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, जमकर बांधें तारीफों के पुल
दरअसल साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं और ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या एडिलेड पहले टेस्ट की मेजबानी कर पाएगी। ख़बरों की माने तो एडिलेड ने बाकी राज्यों को कहा भी है कि वह साउथ ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी सीमाओं को बंद कर दें । वहां की स्थिति ऐसी है कि कोरोना की वापस आई लहर के कारण कई लोग आइसोलेशन में चले गए हैं और कई बिजनेस बंद कर दिए गए हैं ।
On This Day: 16 नवंबर को सचिन तेंदुलकर के साथ भावुक हो गया था पूरा देश
हालांकि इस मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि भारत और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज को लेकर कोई अहम फैसला लिया जा सके।इस संदर्भ में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने भी यही जानकारी दी है कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि पहला मौका रहने वाला है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें डे – नाइट टेस्ट मैच में भिड़ंत हुई नजर आएगी।

