AUS VS IND: सिडनी टेस्ट पर मंडराए संकट के बादल, जानिए आखिर क्यों
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 7 जनवरी से खेला जाएगा पर उससे पहले मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल सिडनी में 31 दिसंबर को 10 नए कोविड -19 मामले सामने आए हैं ।
जानिए आखिर क्यों कंगारू लेग स्पिनर Adam Zampa को एक मैच के लिए बैन किया गया
इससे दो सप्ताह में पॉजिटिव मामलों की संख्या 170 हो गई है। ख़बरों की माने तो तीसरा टेस्ट एससीजी पर बिना दर्शकों के खेले जाने की बात भी की जा रही है । ब्लू माउंटेन , इलवारा कोविड से काफी ज्यादा प्रभावित हैं जहां कई केस निकले हैं। बता दें कि एससीजी से 30 किलोमीटर के दूरी पर स्थित , बेराला और स्मिथफील्ड अलर्ट पर हैं।
ख़बरों की माने तो मास्क पहनना अनिवार्य करने की चर्चाएं हैं और सात तारीख से शुरु हो रहे मैच में दर्शकों को ना बुलाने की बात भी की जा रही है । यह होता है कि नहीं यह देखना होगा। हमें दिन में बाद में न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर से पता चलेगा ,लेकिन आंकड़े काफी अहम हैं। 2020 के आखिरी दिन में 10 मामले सामने आए हैं। बता दें कि पहले सिडनी में मैच के आयोजन को लेकर संशय बना हुआ था ।
Sreesanth की क्रिकेट में वापसी होने पर Suresh Raina दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
हालांकि बाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैच का आयोजन सिडनी में ही आयोजित होने की बात साफ कर दी थी। ऐसे में अब आगे क्या फैसला लिया जाएगा कुछ कहा नहीं जा सकता है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया था जहां टीम इंडिया को 8 विकेट से हार मिली थी। जबकि मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा ।
AUS VS IND : तीसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनाएगी ये खास रणनीति


