AUS vs IND: हार से बौखलाया ऑस्ट्रेलिया , टीम इंडिया के खिलाफ रची साजिश
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में मिली हार से ही ऑस्ट्रेलिया बौखलाया हुआ नजर आ रहा है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में तरह -तरह की ख़बरें चल रही हैं।
Syed Mushtaq Ali T20 टूर्नामेंट में इस टीम के लिए खेलेंगे अर्जुन तेंदुलकर , हुआ ऐलान
भारतीय टीम का ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा है लेकिन रहाणे की अगुवाई वाली टीम की नजरें सिडनी टेस्ट मैच जीतकर बढ़त हासिल करने पर होंगी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।
बता दें कि पिछले 48 घंटों में टीम इंडिया के खिलाडियों पर बायो-बबल के प्रोटोकॉल तोड़ने और ब्रिसबेन में नहीं खेलने की रिपोर्ट्स ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में चल रही हैं। इन ख़बरों के जरिए माना जा रहा है कि ऐसे करके ऑस्ट्रेलिया कहीं ना कहीं टीम इंडिया का सीरीज से ध्यान भटकाना चाहती है। हालांकि इन सब के बीच टीम इंडिया के सूत्रों ने बताया है कि भारतीय टीम के हर खिलाड़ी का पूरा फोकस अपने अभ्यास पर है उसका बाहरी दुनिया की ख़बरों से कोई नाता नहीं ।
AUS VS IND : टीम इंडिया से अलग किए गए ये 5 खिलाड़ी, जानिए क्यों लिया गया यह फैसला
टीम इंडिया ने यह साफ कहा है कि उसके खिलाड़ियों ने कोई प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा है और पूरी टीम का ध्यान सिडनी क्रिकेट ग्राउंट में जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी। बता दें कि टीम इंडिया के पास इस बार फिर से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका रहने वाला है। ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि भारतीय टीम किस जोश के साथ सीरीज के तीसरे मैच के तहत उतरती है।

