Samachar Nama
×

बड़ी ख़बर: Asian Games के  लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ये स्टार बना कप्तान, रिंकू सिंह को भी मौका 
 

ind--1-1111222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।पुरुष क्रिकेट टीम की कप्तानी आईपीएल स्टार रितुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है, जबकि महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ही हैं। पहले ख़बरों में सामने आया था कि शिखर धवन को कप्तान बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। टीम में शिखर धवन को मौका तक नहीं मिला है, ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल हुए हैं।

IND vs WI 1st Test Live Score: टीम इंडिया ने 421 के स्कोर पर घोषित की अपनी पहली पारी, 271 रनों की हासिल हुई बढ़त

ind vs wi 2023-1--118888888
 

बता दें कि एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट की प्रतियोगिता टी20 प्रारूप  में 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगी।भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है, जिन्होने हाल ही में टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने का काम किया। वहीं आईपीएल के स्टार रिंकू सिंह को भी टीम में चुना गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जितेश शर्मा और प्रभसिमरान को चुना गया है। बता दें कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था ।

Ajinkya Rahane का उपकप्तान बनते ही फ्लॉप शो हुआ चालू, विंडीज के खिलाफ बुरी तरह फेल
 


ind vs nz,india vs new zealand,ind vs nz live,ind vs nz odi,ind vs nz 1st odi,nz vs ind,ind vs nz live match,ind vs nz 2023,ind vs nz highlights,ind vs nz 1st odi 2023,ind vs sl,nz vs ind live,ind vs nz 1st odi live,ind vs nz dream11,ind vs nz odi highlights today,ind vs nz odi series,new zealand vs india,ind vs nz dream11 team,ind vs nz dream11 today,#pak vs nz,live ind vs nz live score,ind vs nz live match today,india vs new zealand live

वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को मौका मिला है।खतरनाक स्पिनर रवि बिश्नोई को भी मौका मिला है।साथ ही अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और शिवम मावी जैसे तेज गेंदबाज को मौका मिला है। वहीं आईपीएल में घातक प्रदर्शन करने वाले स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी टीम में चुना गया है।

विराट कोहली 76 रन बनाकर हुए आउट, विंडीज के खिलाफ बड़ा कारनामा करने से चूके

ruturaj gaikwad

गौरतलब हो कि बीसीसीआई ने 2010 और 2014 में अन्य प्रतियोगिताओं के कारण एशियन गेम्स में टीम नहीं भेजी थी ।लेकिन इस बार भारत अपनी बी टीम को भेजने के लिए तैयार  है।भारत को एशिया कप और  वनडे विश्व कप जैसे बडे़ टूर्नामेंट भी खेलना है, जिनमें मुख्य और सीनियर खिलाड़ी व्यस्त रहेंगे और इसलिए युवा खिलाड़ियों की टीम एशियन गेम्स के  लिए चुनी गई है।तीसरी बार होगा जब क्रिकेट एशियाई खेलों का हिस्सा होगा।

rinku--1-9999

एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंग्टन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)

एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम
:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी।


 

Share this story