Ashes 2023: लाइव मैच में स्टीव स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुई तीखी नोकझोंक, देखें वायरल VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज जारी है। इस सीरीज के तहत दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोंक झोंक देखने को मिल रही है।हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में स्टीव स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो के बीच तीखी बहस देखने को मिली।अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेल रहे स्टीव स्मिथ मैच की दोनों पारियों में बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके ।
World Cup 2023 से पहले Rishabh Pant होगी वापसी, सामने आया चौंकाने वाला अपडेट

पहली पारी में सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद दूसरी पारी में 2 रन बना सके।दूसरी पारी में मोईन अली की गेंद पर आउट होने के बाद जैसे ही स्टीव स्मिथ पवेलियन की ओर जाने लगे तो बेयरस्टो ने उनसे कुछ कहा, जिसके बाद दोनों के बीच बहस देखने को मिली।
WC 2023 के लिए क्या भारत आएगी पाकिस्तानी टीम, PM शहबाज शरीफ ने लिया बड़ा फैसला

मोईन अली की गेंद पर गलत शॉट खेलकर अपना विकेट देने वाले स्मिथ जब पवेलियन की ओर जाने के लिए मुड़े तो जॉनी बेयरस्टो ने उनसे कहा कि फिर मिलते हैं स्मज।इतना सुनते ही स्मिथ तुरंत पीछे मुड़े और कहा हे।क्या बोला तुमने? इस पर बेयरस्टो ने जवाब देते कहा कि मैंने कहा चियर करो फिर मिलते हैं।इसके बाद स्मिथ पवेलियन चले गए ।बता दें कि स्मज का इंग्लिश में मतलब किसी चीज को छूकर गंदा करना या धब्बा लगाना होता है ।

मुकाबले में यह घटना दूसरे दिन की रही है।दूसरे दिन का जब खेल समाप्त हुआ था तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना चुकी थी।उनकी बढ़त 142 रनों तक पहुंच चुकी थी।अब दोनों टीमों के लिए तीसरे दिन का खेल काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।

"See ya, Smudge!" 👋
"What was that, mate?!? HEY!" 😠
Jonny Bairstow getting in Steve Smith's head 👀 pic.twitter.com/PyTKFuaC4s
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 7, 2023

