Samachar Nama
×

अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद ये बड़ा खामियाजा भुगतने जा रही ही टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द ही नया कोच मिलने जा रहा है और ये भारतीय टीम के लिेए कितने अहम साबित होगा इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है । कुंबले एक अनुभवी कोच थे, और इस बात में कोई दो राय नहीं है । दरअसल कप्तान विराट और कुंबले के बीच एक
अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद ये बड़ा खामियाजा भुगतने जा रही ही टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द ही नया  कोच मिलने जा रहा है और ये भारतीय  टीम के लिेए कितने अहम साबित होगा  इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है । कुंबले एक अनुभवी कोच थे, और इस बात  में कोई दो राय नहीं है । दरअसल कप्तान विराट और कुंबले के बीच एक लंबे  वक्त तक विवाद चला और फिर कुंबले ने विवाद को अहम मानते हुए, अपने पद से इस्तीफा दे दिया ।

ये भी पढ़े : आखिर क्यों अरबों-करोड़ों में खेलने वाला ये मशहूर इंडियन क्रिकेटर जी रहा है गरीबी में 

कुंंबलेे के इस्तीफा दिए जाने के बाद क्रिकेट  के दिग्गजों ने विराट कोहली की आलोचना की थी,  उन्होंने विराट को मनमानी करनी वाली बात की जमकर आलोचना की, आलोचना करने  वालों में सुनील गवास्कर का खुद नाम शामिल था । कुंबले के इस्तीफा  दिए जाने के बाद   बीसीसीआई नए कोच को लेकर आवेदन  प्रक्रिया शुुरु कर  दी है, 10 जुलाई को नया कोच के लिए साक्षात्कारा का आयोजन  किय जाएगा।

ये भी पढ़े : आखिर क्यों क्रिकेटर हरभजन सिंह बनना चाहते थे ट्रक ड्राइवर?

लेकिन इस बीच उस पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले के योगदान को नहीं भूलना चाहिए । पहले क्रिकेट खेल कर टीम के लिया दिया, तो फिर कोच बनकर टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । हर शख्स की अपनी कुछ खूबियां होती हैं और कुंबले भी उनसे भरे पढ़े हैं, उनके पास क्रिकेट खेलने का एक लंबा अनुभव है , जिसका फायदा उन्होंने दिया होगा। लेकिन अब उनकी इन खूबियां से टीम इंडिया दूर होने जा रही है ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story