अहमदाबाद मेट्रो ने क्या जबरदस्त स्टाइल में किया टीम इंडिया के कप्तान रोहित को विश
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच आमना- सामना हो रहा है। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है।इस मैच के तहत भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। ऐसे में पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने उतरना पड़ा है। इस मुकाबले से पहले अहमदाबाद मेट्रो ने कैप्टन रोहित शर्मा को खास अंदाज में शुभकामना दीं है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है।

बता दें कि अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला जा रहा है।मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मुकाबले में पाकिस्तान के लिए अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक की पारी शुरुआत की है। वैसे तो पाकिस्तान की सधी शुरुआत रही, लेकिन टीम को पहला बड़ा झटका कुल 41 रन के स्कोर पर अब्दुल्ला शफीक के रूप में लगा जो मोहमम्मद सिराज की गेंद पर lbw हो गए।

उन्होंने 24 गेंदो में तीन चौके की मदद से 20 रन की पारी खेली।इसके बाद जल्द टीम ने दूसरा विकेट इमाम उल हक के रूप में गंवाया जो 38 गेंदों में 6 चौके की मदद से 36 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

ख़बर लिखे जाने तक पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट खोकर 100 रन के पार हो गया था। बता दें कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की निगाहें बड़ा स्कोर खड़ाने करने की रहने वाली हैं।बता दें कि मौजूदा विश्व कप में भारत और पाकिस्तान दो-दो मैच जीत चुकी हैं और अब उनकी निगाहें जीत की हैट्रिक पर रहने वाली हैं।

Ahmedabad Metro Station wishing Captain Rohit Sharma...!!!!! pic.twitter.com/a3BmdOdGMy
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 14, 2023

