विराट के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने Ravindra Jadeja पर बोला हमला, जानिए क्या है मामला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बॉर्डर गावस्कर जारी सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भारतीय खिलाड़ियों को निशाने पर लेने का काम कर रही है।पहले एक महिला रिपोर्टर की विराट कोहली से बहस हुई थी।वहीं अब कंगारू मीडिया के पत्रकार रविंद्र जडेजा से उलझे हैं।कुछ दिन पहले जब टीम इंडिया मेलबर्न पहुंची थी तो एयरपोर्ट पर विराट कोहली और 7 न्यूज के एक रिपोर्टर के बीच बहस हो गई।

उस समय विराट कोहली अपने परिवार के साथ थे, और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के लोगों ने विराट कोहली की बच्चों की तस्वीर लेने की कोशिश की, जिससे विराट कोहली काफी ज्यादा खफा हो गए।अब रविंद्र जडेजा से जुड़ा मामला आया है। मेलबर्न टेस्ट से पहेल टीम इंडिया की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की लोकल मीडिया और भारतीय मीडिया दोनों मौजूद थे।इस दौरान जडेजा ने सभी सवालों के जवाब हिंदी में दिए जिससे ऑस्ट्रेलियन मीडिया नाराज हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के एक पत्रकार ने इंग्लिश में जडेजा से सवाल पूछने की कोशिश की लेकिन भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर ने मना कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों के खफा होने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 101 की बराबरी पर है।

टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने 295 रनों से जीता था, वहीं इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली। वहीं गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था और इसलिए टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में अब मेलबर्न में होने वाला चौथा टेस्ट मैच काफी अहम होगा।

Pressure is intensifying on India ahead of the Boxing Day test with the tourists adopting a siege mentality.
— 9News Melbourne (@9NewsMelb) December 21, 2024
Just days after Virat Kohli's fiery run-in with Australian media, today his teammates refused to answer questions from local reporters. @trent_kniese #9News pic.twitter.com/ILKWC305Ag

