Samachar Nama
×

Taliban की हुकूमत के बाद Afghanistan Cricket Board  में हुआ बड़ा फेयरबदल, ये दिग्गज  बना कार्यकारी चैयरमैन
 

ima

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान तालिबान के  कब्जे में है और जल्द ही   तालिबान की सरकार  अफगानिस्तान में बनने वाली है।    अफगानिस्तान  में  तालिबान की हुकूमत आने के बाद अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बड़ा बदलाव हो गया है। तालिबान के कब्जे के बाद  अफगानिस्तान  क्रिकेट बोर्ड  में बड़ा फेयरबदल हुआ है ।  बता दें कि  अजिजुल्लाह  फजली   को एसीबी का कार्यकारी  चेयरमैन  नियुक्त कर दिया गया है ।

Ind vs Eng तीसरे टेस्ट में भारत कर सकता है बड़े बदलाव,इन तीन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका 
 


azizullah fazli -3.j

तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा  जमाने के बाद  राष्ट्रपति       अशरफ गनी   देश छोड़कर जा चुके हैं।   आपको बता दें कि     अजिजुल्लाह   फजली  अफगानिस्तान क्रिकेट के साथ करीब दो दशक से जुड़े हुए हैं। फजली इससे पहले अतीफ मशाल के  पद से इस्तीफा देने के बाद  एसीबी के चैयरमैन  बने थे। उनका कार्यकाल सितंबर  2018   से जुलाई  2019 तक रहा था ।
azizullah fazli -3.j

उनके हटने के बाद  फरहान यूसुफजई चैयरमैन बने थे।  अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए ट्विटर पर बताया , पूर्व एसीबी चैयरमैन फजली को बोर्ड का दोबारा  कार्यकारी चैयरमैन  नियुक्त किया गया है। वह आगामी प्रतियोगिताओं के लिए  एसीबी के नेतृत्व  और कार्रवाई की देखरेख   करेंगे।

Ind vs Eng लीड्स में जसप्रीत बुमराह रच सकते हैं इतिहास, बड़े रिकॉर्ड पर करेंगे कब्जा 
 


azizullah fazli -3.j

बता दें कि तालिबान के राज में    अफगानिस्तान में क्रिकेट का कैसा हाल रहेगा, इसको लेकर सवाल है। वैसे  तो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड   खुद यह  कह चुका है कि तालिबान को क्रिकेट से कोई नुकसान नहीं होने वाला है क्योंकि वह इस खेल से प्यार करते हैं। अफगानिस्तान में हो रहे   राजनैतिक घटनाक्रम के बाद भी     अफगान की टीम टी 20 विश्व  कप में  भाग लेगी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड  अब इस बड़े टूर्नामेंट पर ही ध्यान केंद्रित करने वाला है।

UAE में होटल का कमरा देख Sakshi Dhoni को आई हनीमून  की याद, तस्वीर शेयर लिखी ये बात

azizullah fazli -3.j


 


 

Share this story