Test सीरीज में शर्मनाक हार के बाद, कप्तानी छोड़ने के सवाल पर Azhar Ali ने दिया ये जवाब
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसका तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज में खराब प्रदर्शन रहा है। आखिरी टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही पाकिस्तान को सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा ।बता दें सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने जहां तीन विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरा मुकाबला भी बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था।
IPL 2020 पर कोरोना वायरस का संकट, इस बड़ी वजह से अब तक नहीं जारी हुआ शेड्यूल
पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान अहजर अली ने कहा , इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान जब वह रन बनाने के लिए जूझ रहे थे तो उन्हें दबाव महसूस हो रहा था।वहीं अजहर अली से पूछा गया कि क्या सीरीज के दौरान कप्तानी छोड़ना चाहते थे? तो इस पर उन्होंने कहा, नहीं मेरा पूरा ध्यान सीरीज पर था।
Test में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, लिस्ट में James Anderson भी हुए शामिल
मेरे दिमाग में कभी यह बात नहीं आयी। हां, दबाव था लेकिन मैंने अपने प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित किया। बता दें कि सीरीज के पहला टेस्ट गंवाने के बाद अजहर अली की निजी प्रदर्शन खराब होने को लेकर आलोचना हुई थी। हालांकि तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने मुश्किल वक्त में शतकीय पारी खेली।
ENG vs PAK: इंग्लैंड ने जीती सीरीज, ICC टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में हुआ बदलाव
पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद अजहर अली ने कहा , पहला टेस्ट गंवाने के बाद कप्तान होने के कारण दबाव और आलोचना मुझे ही झेलनी थी, लेकिन मैंने अपने प्रदर्शन से इसे प्रशंसा में बदलने की कसम खाई है। इसके अलावा टीम प्रबंधन में अनुभवी लोगों के होने से भी हमें उस हार से उबरने में मदद मिली।बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के शानदार प्रदर्शन करनी की उम्मीद थी लेकिन पाकिस्तान की टीम इंग्लिश धरती पर जलवा दिखाने में नाकाम रही।