धोनी-रैना के बाद अब इन 5 भारतीय क्रिकेटर को भी कर देना चाहिए संन्यास का ऐलान
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने हाल ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है, वह लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। मौजूदा समय में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम से बाहर चल रहे हैं पर उन्होंने अब तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है। हम यहां 5 ऐसे खिलाड़ी गिनाने जा रहे हैं जिन्हें अब धोनी और रैना की तरह संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए।
आईपीएल को आज मिल सकता है नया स्पॉन्सर ,इन कंपनियां के नाम हैं रेस में
हरभजन सिंह-इस लिस्ट में पहला नाम दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का आता है जो लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर हैं ।युवा खिलाड़ियों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में होने से उनकी वापसी की संभावना खत्म हो गई है। भज्जी सिर्फ आईपीएल में ही सक्रीय हैं लेकिन अब उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए।
धोनी के रिटायरमेंट के बाद इन दो भारतीय खिलाड़ियों को आई चैन की नींद
युसुफ पठान – ऑलराउंडर युसुफ पठान को भी टीम इंडिया में लंबे वक्त से मौका नहीं मिला है और उनकी वापसी की संभावना नहीं है। युसुफ पठान को अब तो आईपीएल के तहत भी मौका नहीं मिल रहा है और इसलिए उनके पास संन्यास के सिवाए कोई विकल्प नहीं हैं।
ENG vs PAK :दूसरा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ा, पाकिस्तान के लिए सीरीज जीतना असंभव
पीयूष चावला –पीयूष चावला भी एक बेहतरीन स्पिनर हैं लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वह कमाल नहीं कर सके ।साल 2012 से वह टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। हालांकि पीयूष चावला ने आईपील के तहत अपना जलवा दिखाया है लेकिन अब उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिए।
पार्थिव पटेल – पार्थिव पटेल एक अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं लेकिन धोनी के रहते हुए टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं मिले। 2018 तक वह टीम से अंदर बाहर होते रहे। आईपीएल में पार्थिव पटेल हिस्सा हैं लेकिन अंतर्राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी की संभावना नहीं है।
विनय कुमार– भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में विनय कुमार भी एक ऐसा नाम हैं जिन्होंने अब संन्यास का ऐलान कर देना चाहिए। विनय कुमार ने 2010 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था लेकिन 2012 के बाद से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला ।