अफरीदी ने अपनी टीम को लेकर ऐसा कुछ कह दिया, जिससे टूट गई पूरी टीम की आस
क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला 4 जून को भारत पाक के बीच होगा । लेकिन उससे पहले इस मैच को लेकर कई खिलाड़ी के अनुमान निकल कर सामने आ रहे है जो मैच के परिणाम को तय करने का काम कर रहे हैं। पाकिस्तान के प्रमुख क्रिेकेटर शाहिद अफरीदी ने अपनी ही टीम के खिलाफ बयान दिया है ।
बता दें की अफरीदी ने शुक्रवार को कहा है कि चार जून को होने वाले भारत- पाक के मैच में संतुलित टीमें होने की वजह से इस मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है । इग्लैंड के एजबेस्टन मैदान में भारत और पाक की टीमें भिड़ेगी । अफरीदी का यह भी मानना है कि भारत के पास विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा अजिक्य रहाणे के रुप में एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है ।
अफरीदी ने आईसीसी की वेबसाइट पर लिखा है कि ” एक ऊर्जावान पाकिस्तानी समर्थक होने के नाते मेें चाहता हूं की पाकिस्तान ही ये मुकाबला जीते , वो भी खासकर भारत के विरुद्ध, लेकिन हाल की इतिहास और भारतीय टीम की मजबूती को देखते हुए , भारत का पलड़ा इस मैच में भारी नजर आ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा है कि कोहली शीर्षक्रम की बल्लेबाजी क्रम में उतरने वाले सबसे बड़िया प्लेयर हैं।
अफरीदी का मानना है कि विराट ने कई शानदार पारियां खेली है उनकी 2012 के एशिया कप हमारे खिलाफ खेली गई पारी आज भी याद आती है। और 2015 विश्वकप में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी । अफरीदी का यह भी मानना रहा है कि विराट के सामने गेंदबाजी करने हमेशा चुनौती पूर्ण रहा है।
पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने गेंदबाजों की भी तारीफ की है उन्होंने कहा है कि भारत की शुरु आत से बल्लेबाजी ताकत बनी है पर इस भारत को पास मजबूत गेंदबाजी है, अश्विन जैसे स्पिनर गेंदबाज का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है । उन्होंने रविद्र जड़ेजा की गेंदबाजी का भी समर्थन किया है।
OMG: भारत-पाक के मैच में ऐसा कुछ करने वाले हैं सचिन तेंदुलकर
चैंपियंस ट्रॉफी : आज होगा बड़ा ही अहम मुकाबला
वेस्टइंडीज ने अपने क्रिकेट बोर्ड का नाम बदल दिया है, अब से इसे ये कहा जाएगा
ऐसा क्या हो गया की अफगान से रुठ गया पाकिस्तान?

