Samachar Nama
×

AFG Vs SL मोहम्मद नबी-उमरजई ने किया तूफानी प्रदर्शन, हारकर भी अफगान ने जीता दिल
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पहले वनडे मैच के तहत रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है।मुकाबले में 720 रन बने।मुकाबला पल्लेकले में खेला गया, जहां श्रीलंका के बल्लेबाज पैंथुम निसांका का जलवा देखने को मिला।उन्होंने दोहरा शतक जड़कर तहलका मचाया।पैंथुम निसांका ने 210 रन की पारी खेली और वह श्रीलंका के लिए दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने।अफगानिस्तान की टीम मुकाबले में 42 रनों से जीतने में सफल रही ।

David Warner ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच
 

https://samacharnama.com/

अफगानिस्तान की ओर से भी बल्लेबाजों ने जलवा दिखाया। टीम के लिए मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई ने तूफानी शतक जड़े और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।381 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान  की टीम 339 रन बना सकी। एक वक्त में अफगानिस्तान टीम ने 55 रनों के अंदर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि टीम 100 रनों तक भी नहीं पहुंच पाएगी।लेकिन क्रीज पर मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह उमरजई के इरादे अलग थे।

IND Vs ENG चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़ खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, सेलेक्टर्स की बढ़ गईं मुश्किलें
 

https://samacharnama.com/इन दोनों ही बल्लेबाजों ने संघर्ष करते हुए जीत के लिए लड़ाई लड़ी।अजमतुल्लाह उमरजई ने 115 गेंदों पर 149 रनों की नाबाद पारी खेली।अपनी इस पारी के दौरान अजमतुल्लाह उमरजई ने 13 चौके और 6 छक्के लगाए।वहीं दूसरी ओर मोहम्मद नबी ने 130 गेंदों पर 136 रनों की पारी खेली।

विवाद में घिरे Ravindra Jadeja,घर में मचा क्लेश, पिता ने खोली बल्लेबाज की पोल
 

https://samacharnama.com/

मोहम्मद नबी ने अपनी शानदार पारी के दौरान 15 चौके और तीन छक्के लगाए।माना जा रहा है कि अगर अफगानिस्तान को मुकाबले में शानदार शुरुआत मिली होती है तो वह मैच जीत भी सकती थी।लेकिन अफगानिस्तान की टीम ने जैसा खेल दिखाया।वह काबिलेतारीफ है।
https://samacharnama.com/

 

 

Share this story

Tags