Samachar Nama
×

Aakash Chopra ने की भविष्यवाणी,  Lord's Test  के दूसरे दिन ये बल्लेबाज मचाएगा धमाल
 

Aakash Chopra

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।  भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का  खेल टीम इंडिया के नाम रहा। मुकाबले में टॉस हारकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला । भारत के लिए   रोहित शर्मा और  केएल राहुल  ने  भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा, वहीं   रोहित शर्मा ने  83 रनों  की पारी खेली ।

IND VS ENG फिर फ्लॉप हुए Cheteshwar Pujara तो भड़के फैंस, रिटायरमेंट लेने की उठी मांग
 


Aakash Chopra

इसके अलावा विराट कोहली ने भी  42 रन बनाए । पहले दिन स्टंप तक भारत का स्कोर  3 विकेट खोकर 276 रन   रहा ।  क्रीज पर  केएल  राहुल  127   और     अजिंक्य रहाणे  एक रन बनाकर नाबाद रहे। पहले  दिन टीम इंडिया  की ओपनिंग जोड़ी चमकी। अब दूसरे दिन कौन सा बल्लेबाज   धमाल मचाल सकता है।

IND vs ENG लॉर्ड्स में KL Rahul की दमदार पारी के आगे नतमस्तक हुआ भारतीय ड्रेसिंग रूम , देखें VIDEO

Aakash Chopra

इस बात  की भविष्यवाणी पूर्व  क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने की है। आकाश चोपड़ा को लगता है कि   टेस्ट मैच के दूसरे  दिन  विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत धमाल मचा सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा  कि, अगर भारत को इस मैच  पर अपना और कंट्रोल बनाना है तो ऋषभ पंत को अपना ताबड़तोड़ रूप अपनाना होगा ।

VIDEO James Anderson ने  Rohit Sharma को फंसाया जाल में, देखें कैसे करिश्माई गेंद पर किया बोल्ड

“Rishabh Pant will be the most important player for the Indian team in the WTC final”

उन्होंने कहा कि , पंत की बल्लेबाजी जब आएगी   तब तक इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने काफी ओवर  गेंदबाजी कर ली होगी  जिसका फायदा   भारतीय विकेटकीपर को मिलेगा।  आकाश चोपड़ा ने  भविष्यवाणी  करते हुए यह भी बताया  कि टीम इंडिया   पहली पारी में   375  से ज्यादा का  स्कोर बनाने में सफल होगी ।  वहीं केएल राहुल  150 रनों का स्कोर पार करन में सफल रहेंगे।

“Rishabh Pant had a chance to prove himself here as well as in Australia”]

Share this story