Samachar Nama
×

Yuvraj Singh ने आज ही के दिन अंग्रेज गेंदबाज की उड़ाई थीं धज्जियां, बनाया था ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें VIDEO
 

Yuvraj Singh -1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के उस रिकॉर्ड को 15 साल हो गए हैं, जब उन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बल्ले से  तहलका मचाया था । युवराज सिंह ने  साल 2007 के टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए छह गेंदों पर छह छक्के लगाने कारनामा किया था।

IND VS AUS टी 20 सीरीज में Virat Kohli और Rohit Sharma के बीच इसको लेकर देखने को मिलेगी जंग

Yuvraj Singh -1-100---110-0--1-1-111.PNG

युवराज सिंह ने आज के दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड  के ओवर में छह गेंदों पर छह लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। युवराज टी 20 इंटरनेशनल में यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।टी 20 विश्व कप 2007 के ग्रुप मैच में  भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 217 रन बनाए थे ।

IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के ये आंकड़े बढ़ाने वाले हैं कप्तान Rohit Sharma की टेंशन  

Yuvraj Singh -1-100---110-0--1-1-111.PNG

मुकाबले में युवराज सिंह ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और तीन चौके की मदद से  58 रन की पारी खेली थी।युवी ने  स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में  कहर ढाहते हुए  छह गेंदों पर छह छक्के लगाने का कारनामा किया था।उस मैच में भारतीय पारी का 19 वां ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया था ।

IND VS AUS T20 सीरीज से पहले Pat Cummins के इस बयान से भारतीय खेमे में मच जाएगा हड़कंप,

Yuvraj Singh -1-100---110-0--1-1-111.PNG

युवराज सिंह  ने पहली गेंद  पर बेहतरीन छक्का जड़ा और यह सिलसिला उन्होंने ओवर की बाकी की पांच  गेंदों पर भी जारी रखा।स्टुअर्ट ब्रॉड़ का वह एक ओवर बहुत  महंगा रहा  था जिसमें 36 रन बने थे।बता दें  कि भारत के दिए गए विशाल का लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना पाई।युवराज सिंह के बल्ले से निकली वह पारी आज भी  यादगार रही है । एक तरह से युवराज सिंह के वह छक्के भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों में आज भी बसे हुए हैं।

Yuvraj Singh -1-100---110-0--1-1-111.PNG


 

Share this story