Samachar Nama
×

Women's IPL टीमों को हुआ ऐलान, अंबानी से लेकर अडानी ने लगाई बड़ी बोली

Women's IPL

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई ने नीलामी के बाद महिला आईपीएल की पांच टीमों का ऐलान कर दिया है । साथ ही टीमों के मालिकों की लिस्ट भी जारी की गई है ।  बीसीसीआई ने उस कीमत की भी जानकारी दी है जिस पर टीमों को मालिकाना हक मिला है। आईपीएल टीमों को मालिक कौन  हैं और टीमें कितने में खरीदी गई हैं, इस बात की जानकारी हम आपको दे रहे हैं।बीसीसीआई ने बुधवार को महिला आईपीएल टीमों के मालिकाना हक के लिए बोली लगवाई।

भारत की Renuka Singh बनीं आईसीसी इमर्जिंग वीमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर, पिछले साल किया दमदार प्रदर्शन
 


Women's IPL

बुधवार को दोपहर में बीसीसीआई ने सफल बोली लगाकर टीमों के मालिकाना हक जीतने वाली टीमों की घोषणा् की ।पांच आईपीएल टीमों के लिए बीसीसीआई को कुल 4669.99 करोड़ रूपये मिले। महिला आईपीएल की पांच टीमों में सबसे ज्यादा की सफल बोली अहमदाबाद के लिए लगी। अहमदाबाद को अडानी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा ।

पाकिस्तानी खिलाड़ी को पछाड़कर छा गए Suryakumar Yadav, आईसीसी ने दिया टी20 का सबसे बड़ा अवॉर्ड

Women's IPL

अडानी ने अहमदाबाद के लिए 1289 करोड़ खर्च किए। मुंबई महिला आईपीएल टीम को इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड  ने 912 करोड़ में खरीदा।बैंगलोर को  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्पोर्ट्स  प्राइवेट लिमिटेड ने  901 करोड़़ की राशि खर्च करके खरीदा है। दिल्ली की महिला आईपीएल टीम को JSW GMR क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड़ की रकम खर्च करके खरीदा।

Team India को मिला सबसे बड़ा मैच विनर, दिलाएगा WC 2023 का खिताब

Women's IPL

 

लखनऊ महिला आईपीएल टीम टीम को कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने 757 करोड़ में खरीदा ।बता दें कि महिला आईपीएल को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ हो चुकी है । मार्च  2023 में इस  टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा। बीसीसीआई महिला आईपीएल का सफल आयोजन कराना चाहती है।पुरुष आईपीएल से जहां पुरुष क्रिकेट ऊंचाई पर गया ,वहीं महिला आईपीएल से महिला क्रिकेट को काफी फायदा होने वाला है।

Women's IPL

1- अहमदाबाद महिला आईपीएल टीम

  • Owner: Adani Sportsline Pvt Ltd
  • Price: 1289 करोड़

2- मुंबई महिला आईपीएल टीम

  • Owner: Indiawin Sports Pvt Ltd
  • Price: 912.99 करोड़

3- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला आईपीएल टीम

  • Owner: Royal Challengers Sports Pvt Ltd
  • Price: 901 करोड़

4- दिल्ली महिला आईपीएल टीम

  • Owner: JSW GMR Cricket Pvt Ltd
  • Price: 810 करोड़

 

5- लखनऊ महिला आईपीएल टीम

  • Owner: Capri Global Holdings Pvt Ltd
  • Price: 757 करोड़

 

 

Share this story