Samachar Nama
×

IND vs PAK के मैच को लेकर Virender Sehwag का ट्वीट हुआ वायरल, जानिए क्या कुछ बोले वीरू

Virender Sehwag जिनका नाम सुनकर 4 बातें हमेशा आती हैं ज़हन में

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया ने एशिया कप  2022 का  जीत के साथ आगाज किया है और टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान को मात दी ।भारत और पाकिस्तान के बीच   रविवार को   दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया , जहां  टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की ।  टीम इंडिया  की  जीत से पूरे देश में  खुशी की लहर है । यही नहीं  दिग्गज क्रिकेटर्स भी भारत -पाकिस्तान के मैच पर रिएक्शन दे रहे हैं।  

PAK के खिलाफ फिसड्डी हैं हिटमैन Rohit Sharma, ये आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे 
 

IND vs ENG: “लैला लगा रही है ठुमके” कॉमेंट्री के दौरान Virender Sehwag ने कोहली पर किया भद्दा कमेंट, तो फैंस ने सुनाई खरी खोटी

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम इंडिया की जीत को लेकर ट्वीट किया  ,जो अब जमकर वायरल हो रहा है ।   वीरेंद्र सहवाग ने  अपने अधिकारिक ट्विटर  अकाउंट से हार्दिक  पांड्या की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वाह...वाह...वाह। शानदार हार्दिक पांड्या। सबकुछ मैं करेगा।

Asia Cup 2022 में दो बार होने देखने को मिलेगी IND vs PAK के बीच हाईवोल्टेज भिड़ंत, जानिए कैसे 
Legends Cricket League 2022, Virendra Sehwag लीजेंड्स लीग में Indian Maharaja टीम की अगुवाई करेंगे

भुवी का शानदार प्रदर्शन। जड्डू और कोहली ने भी बल्‍ले से अच्‍छा प्रदर्शन किया। भारत और पाकिस्‍तान के बीच लंबे समय बाद करीबी मैच देखकर खुशी हुई। मस्‍त मजा आ गया।  वीरेंद्र सहवाग  के इस ट्वीट को  फैंस काफी पसंद कर  रहे हैं और   करीब एक लाख से ज्यादा लोग  लाइक  कर चुके हैं ।

IND vs PAK पाकिस्तान की शर्मनाक हार से आगबबूला हुए Shoaib Akhtar, जानिए क्या कहा , VIDEO
 

ind pak

मुकाबले की  बात की जाए तो टीम इंडिया की जीत के  हीरो   ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या  रहे । हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए  मुकाबले में गेंद और बल्ले से यादगार प्रदर्शन करके दिखाया ।टीम इंडिया के लिए पांड्या ने पहले गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए  और फिर बल्लेबाजी में जलवा दिखाते हुए नाबाद 33 रन बनाए। मुकाबले में पाकिस्तान  की टीम  टॉस हारकर पहले खेलते हुए 147 रन पर ढेर हो गई थी, वहीं इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया  ने 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया।
ind vs pak


 

Share this story