Samachar Nama
×

T20WC में Virat Kohli के बल्ले  निकला ये छक्का बना यादगार, ICC ने चुना 'ग्रेटेस्ट T20 शॉट ऑफ आल टाइम', देखें VIDEO

IND VS ENG Semi Final vIRAT kOHLI11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम भले ही खिताब नहीं जीत पाई, लेकिन टूर्नामेंट में विराट कोहली का जमकर जलवा देखने को मिला।विराट कोहली टी 20 विश्व कप 2022 के तहत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे । यही नहीं टूर्नामेंट में विराट कोहली  के बल्ले से निकले एक छक्का ने जमकर महफिल लूटी है।विराट कोहली के छक्के को आईसीसी ने भी यादगार बनाते हुए हुए उसे ग्रेटेस्ट टी 20 शॉट ऑल टाइम चुना है।

IPL 2023 से क्यों हटे Pat Cummins, कंगारू गेंदबाज ने खुद बताया कारण
 


Virat Kohli

टी 20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहलीने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। उस मुकाबले में विराट कोहली ने नाबाद  82रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई  थी। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 19वें ओवर में  हारिस रऊफ की आखिरी गेंद पर दो जोरदार छक्के जड़े  थे।पांचवीं गेंद पर लगे छक्के को आईसीसी ने टी 20 प्रारूप  का सबसे महानतम शॉट बताया है।

IND VS NZ कीवियों की खैर नहीं, ये अकेला भारतीय बल्लेबाज टी 20 सीरीज में मचाएगा तबाही 

T20 World Cup 2022 virat--11111111111qqqqq

विराट कोहली ने हैरिस रऊफ के खिलाफ 18.5 और 18.6 ओवर में दो जोरदार छक्के जड़े थे।  पाकिस्तान के रऊफ ने ओवर की पांचवीं गेंद धीमी डाली जिस पर विराट कोहली ने जोरदार छक्का जड़कर हर किसी को हैरान कर दिया था।

IND VS NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ Hardik Pandya का असली इम्तिहान, करके दिखाना होगा ये काम

Suryakumar Yadav Virat kohli11111111111111.PNG

विराट कोहली इस शॉट को लेकर आईसीसी ने कहा, यह असाधारण था, यकीनन अब तक का टी 20में सबसे ग्रेटेस्ट शॉट है।टी 20 विश्व कप 2022 में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज  रहे ,  उन्होंने  टूर्नामेंट के  6 मैचों में   98.66  की औसतसे  296रन बनाने का काम किया।पूरे टूर्नामेंट में विराट के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले।

IND vs SA 2nd T20 guwahati Virat Kohli

Share this story

Tags