Samachar Nama
×

NZ के खिलाफ दूसरे ODI में Virat Kohli बनाएंगे महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मचेगी खबबली
 

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दमदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे वनडे मैच में वह शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शनिवार  को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा, जहां विराट कोहली महारिकॉर्ड पर कब्जा कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए विराट कोहली को बड़ी पारी खेलनी होगी।

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज खेला जाएगा दूसरा वनडे, ऐसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग xi
 

Virat Kohli 111111111.PNG

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में  विराट कोहली 111 रन बना लेते हैं तो वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 25, 000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले एक्टिव बल्लेबाज होंगे ।विराट कोहली अगर यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज होंगे। बता दें कि मौजूदा समय में खेलने वाले क्रिकेटरों में विराट कोहली ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे।

Suryakumar Yadav पर लटकी तलवार, अब नहीं चला बल्ला तो होंगे फिर बाहर 
 

Virat Kohli -1--111

विराट ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 24,889 रन बनाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा रन 34357 सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं।सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली फिलहाल छठे स्थान पर है।इस सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 28016 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे मौजूद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 27483 रन बना चुके हैं।

AUS के खिलाफ Test सीरीज से पहले अभ्यास में जुटे Ravindra Jadeja, वीडियो आया  सामने 
 

New year 2023 prediction on virat kohli and indian cricket team  इसके अलावा श्रीलंका महेला जयवर्धने 25957रन के साथ चौथे नंबर पर और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस 25534 रन के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।गौरतलब हो कि विराट  कोहली ने हाल ही श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में दो शतक जड़े थे, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनके जलवे देखने को इंतेजार किया जा रहा है।
IND  VS SL virat kohli-1-111233331111111111

Share this story